---विज्ञापन---

बिजनेस

Repo Rate Cut: 25, 50 या 75 लाख के लोन पर अब कितनी होगी बचत, समझें पूरा कैलकुलेशन

र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया ने रेपो रेट में 25 बेस‍िक पॉइंट्स की कटौती की है. इससे लोन सस्‍ता हो जाएगा. यानी अब आपकी जाने वाली ईएमआई कम हो जाएगी. क्‍योंक‍ि इससे ब्‍याज दरें कम हो जाएंगी. अगर आपने 25, 50 या 75 लाख का लोन ल‍िया है तो आपकी EMI क‍ितनी जाएगी?

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 5, 2025 15:33
रेपो रेट में कटौती से आपकी ईएमआई पर क‍ितना फर्क पड़ेगा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज 5 दिसंबर को अपनी मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग (MPC) में रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स (bps) की कटौती की है. इस कटौती के साथ, सेंट्रल बैंक इस साल अब तक रेपो रेट में कुल 125 bps की कटौती कर चुका है. इससे पहले फरवरी और अप्रैल 2025 में 25-25 bps और जून में 50 bps की कटौती की गई थी. हालांकि, अक्टूबर में पिछली MPC मीटिंग में RBI ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया था. आज की कटौती के साथ, रेपो रेट अब 5.25% हो गया है.

होम लोन की EMI पर सीधा असर

शुक्रवार की रेपो रेट में कटौती का सीधा असर फ्लोटिंग-रेट होम लोन पर पड़ेगा, खासकर एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) से जुड़े लोन पर. इन लोन पर ब्याज दरें भी कम हो जाएंगी. हालांकि, होम लोन ब्याज दर में कमी का असर इस बात पर निर्भर करेगा कि बैंक इस कटौती का फायदा ग्राहकों तक कितनी जल्दी पहुंचाते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : RBI Repo Rate Cut: गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने 25 bps रेट कट का किया ऐलान, जानें 5 खास बातें

25 लाख के लोन पर आप कितनी बचत करेंगे?
अगर आपने 8.5% की ब्याज दर पर 25 लाख का लोन ल‍िया है और वो भी 15 साल के लिए, तो अब क‍ितनी ईएमआई आएगी, आइये देखते हैं.

---विज्ञापन---

अभी की EMI 24618 रुपये जा रहे हैं. कटौती के बाद 8.25% पर EMI 24254 रुपये हो जाएगी.

50 लाख के लोन पर आप कितनी बचत करेंगे?
50 लाख का लोन है 20 साल के लिए तो अभी आप 43391 रुपये की ईएमआई दे रहे होंगे. अब कटौती के बाद 8.25% पर EMI 42603 रुपये की जाएगी.

75 लाख के लोन पर आप कितनी बचत करेंगे?
25 साल के लिए 75 लाख का लोन लेने वालों की EMI अभी 60392 रुपये जाती होगी. लेक‍िन रेट कट के बाद अब ये 59134 रुपये हो जाएगी.

First published on: Dec 05, 2025 03:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.