---विज्ञापन---

बिजनेस
live

Monetary Policy LIVE: RBI आज ले सकता है ब्‍याज दरों पर बड़े फैसले, क्या कम होगी EMI? जानें

RBI Repo Rate: आज का RBI बेहद अहम घोषणा करने वाला है. आज रेपो रेट में कटौती होगी या नहीं यह स्‍पष्‍ट होगा. रेपो रेट में कटौती इसल‍िए महत्‍वपूर्ण है, क्‍योंक‍ि इसका असर सीधा आपकी जेब पर होने वाला है. इससे होम लोन, पर्सनल लोन, कार लान आद‍ि की ब्‍याज दरें प्रभाव‍ित होती हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 5, 2025 08:14
आरबीआई आज रेपो रेट पर फैसला लेगा

RBI Monetary Policy: बाजार से लेकर आम लोगों तक, ज‍िस पर‍िणाम का इंतजार था, वो आज आने वाला है. रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) आज 5 दिसंबर को अपनी मौद्रिक नीति (monetary policy) समिति (MPC) के नतीजे जारी कर रहा है. लोगों की नजर इस बात पर है क‍ि RBI क्या रेपो रेट में कटौती करेगा? अगर ऐसा होता है तो आपकी जेब पर इसका सीधा असर होगा. क्‍योंक‍ि इससे ब्याज दर घटेगा, ज‍िससे होम लोन से लेकर पर्सनल तक की EMI घट सकती है. यानी बैंकों से लोन लेन सस्‍ता हो सकता है.

मॉनेटरी पॉल‍िसी पर RBI करेगा घोषणा

RBI गवर्नर 3 दिन की मीटिंग के आखिरी दिन आज शुक्रवार को सुबह 10 बजे आने वाले रेपो रेट के फैसले का ऐलान करेंगे. 2025 में, RBI ने पॉज बटन दबाने से पहले रेपो रेट में लगभग 100 bps की कटौती करके इसे 6.50 परसेंट से 5.50 परसेंट कर दिया था. अगस्त और अक्टूबर की पिछली दो MPC मीटिंग में, RBI ने रेपो रेट को 5.50 परसेंट पर बिना किसी बदलाव के रखा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : RBI ने इन 3 बैंकों को बताया सबसे सुरक्षित, नहीं है तो खुलवा लें यहां अपना खाता

इस बार क्‍यों खास है मॉनेटरी पॉल‍िसी

---विज्ञापन---

इस बार की मॉनेटरी पॉल‍िसी इसल‍िए बेहद खास है क्‍योंक‍ि GDP में उम्‍मीद से बेहतर सुधार है और महंगाई भी म हुई है. सितंबर तिमाही में भारत की GDP 8.2 परसेंट बढ़ी, जो अनुमान से बेहतर रही और ग्रोथ के लिए पॉलिसी सपोर्ट बनाए रखने की बात को मजबूत करती है. हालांकि, महंगाई बहुत कम रही है, जिससे कटौती की गुंजाइश बनी है. कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) प्रिंट लगातार दो महीनों से सरकार के तय 2 परसेंट के निचले टॉलरेंस बैंड से नीचे रहा है.

क्या आज रेपो दर में होगी कटौती?

कई एक्‍सपर्ट ये मानते हैं क‍ि डिसइन्फ्लेशनरी ट्रेंड्स के बावजूद, सेंट्रल बैंक इस हफ्ते सावधानी बरत सकता है. उनका तर्क है कि मौजूदा पॉलिसी रेट पहले से ही एक हेल्दी पॉजिटिव रियल रेट दे रहा है, यह देखते हुए कि आने वाले फिस्कल ईयर में इन्फ्लेशन 4 परसेंट से ऊपर रहने की उम्मीद है.

ऐसे में एक्‍पर्ट्स कहते हैं क‍ि इन हालात में, हमें नहीं लगता कि पॉलिसी रेट में कोई बदलाव होना चाहिए. हालांक‍ि HDFC बैंक की एक रिपोर्ट में कहा गया है क‍ि ग्रोथ पर रिस्क (H2 में) और Q3 FY27 तक इन्फ्लेशन के 4 परसेंट से काफी नीचे रहने की उम्मीद को देखते हुए, हम देखते हैं कि आने वाली पॉलिसी में अभी भी 25bps रेट कट का एक और मौका हो सकता है.

08:30 (IST) 5 Dec 2025
RBI Policy LIVE : आज के पॉलिसी में RBI इन खास बातों पर रखेगा ध्यान

रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर है, लगभग 90 प्रति डॉलर. CPI अब तक के सबसे निचले स्तर के करीब है, अक्टूबर में ~0.25%. GDP छह तिमाही के सबसे ऊंचे स्तर पर है Q2 FY26 में 8.2%.

08:18 (IST) 5 Dec 2025
RBI Policy LIVE : बंटी हुई ह इकोनॉम‍िस्‍ट की राय

RBI Policy LIVE : कुछ इकोनॉमिस्ट का मानना है क‍ि RBI आज की रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स (bps) की कटौती करके उसे 5.25% कर सकता है. वहीं कुछ लोगों का मानना है क‍ि RBI पॉलिसी रेट में कोई बदलाव नहीं करेगा.

08:15 (IST) 5 Dec 2025
RBI Policy LIVE : क‍ितने बजे होगी घोषणा

RBI Policy LIVE : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​आज सुबह 10 बजे अपना भाषण शुरू करेंगे, जिसमें वे उन फैसलों की घोषणा करेंगे, ज‍िसे पिछले कुछ दिनों में मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी ने ल‍िए हैं.

First published on: Dec 05, 2025 08:04 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.