---विज्ञापन---

बिजनेस

RBI गवर्नर चुने गए दुनिया के बेस्ट बैंकर, पीएम मोदी ने शक्तिकांत दास को दी बधाई, कही ये बातें

RBI Governor Shaktikanta Das Top Banker : भारतीय अर्थव्यस्था की दुनिया लोहा मान रही है और भारत की अर्थव्यस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को अमेरिकी पत्रिका ‘ग्लोबल फाइनेंस’ ने वैश्विक स्तर पर शीर्ष केंद्रीय बैंकर का सम्मान दिया है। अमेरिकी ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका द्वारा […]

Author Edited By : Pankaj Mishra Updated: Sep 2, 2023 08:42
RBI Governor Shaktikanta Das Top Banker

RBI Governor Shaktikanta Das Top Banker : भारतीय अर्थव्यस्था की दुनिया लोहा मान रही है और भारत की अर्थव्यस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को अमेरिकी पत्रिका ‘ग्लोबल फाइनेंस’ ने वैश्विक स्तर पर शीर्ष केंद्रीय बैंकर का सम्मान दिया है।

अमेरिकी ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका द्वारा शक्तिकांत दास को विश्व का सर्वश्रेष्ठ बैंकर बताने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे देश के लिए गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि ‘यह वैश्विक मंच पर हमारे वित्तीय नेतृत्व को दर्शाता है।’

---विज्ञापन---

अमेरिकी ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड्स 2023 में आरबीआई गवर्नर को ‘A+’ ग्रेड रेट‍िंग दी गई है। शक्तिकांत दास को दुनिया की उन तीन केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की ल‍िस्‍ट में भी टॉप में रखा गया जिन्हें ‘A+’ रेटिंग दी गई है। इनमें वियतनाम के सेंट्रल बैंक के चीफ गुयेन थी और होंग स्विट्जरलैंड के गवर्नर थॉमस जे जॉर्डन को भी ‘A+’ रेटिंग म‍िली है।

आपको बता दें कि ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका महंगाई पर नियंत्रण, मुद्रा स्थिरता, आर्थिक वृद्धि लक्ष्य और ब्याज दर प्रबंधन के आधार पर ‘ए’ से ग्रेड ‘एफ’ तक का रेटिंग करता है। सबसे बेहतर प्रदर्शन के लिए ग्रेड A दिया जाता है। वहीं निम्न यानी विफल प्रदर्शन के लिए F ग्रेड दिया जाता है।

आपको बता दें कि इससे पहले लंदन सेंट्रल बैंक ने जून 2023 में आरबीआई शक्तिकांत दास को गवर्नर ऑफ द ईयर सम्मान से सम्मानित किया था।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

First published on: Sep 02, 2023 08:40 AM

संबंधित खबरें