---विज्ञापन---

RBI ने नई मौद्रिक नीति की घोषणा की, महंगे ब्याज दरों से नहीं मिली राहत, जानें कैसे आपकी EMI होगी प्रभावित?

RBI Repo Rate: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने नई रेपो रेट पाॅलिसी की घोषणा कर दी है। इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। वैश्विक अनिश्चिताओं के बावजूद उसे 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 8, 2023 11:09
Share :
RBI Repo Rate
RBI Repo Rate

RBI Repo Rate: आरबीआई एमपीसी कमेटी ने एक बार फिर रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का फैसला किया है। बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर ने बताया कि वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता के माहौल के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था ने जबरदस्त मजबूती दिखाई है। वैश्विक बाजारों के उथल-पुथल के बावजूद रेपा रेट 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का फैसला किया गया है।

---विज्ञापन---

आरबीआई की पांचवी माॅनिटरी पाॅलिसी की बैठक में गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रेपो रेट अभी स्थिर बना रहेगा। बैठक में शामिल 6 में 5 सदस्यों ने इसके स्थिर बनाए रखने को सहमत थे। यानी वे इसमें कोई बदलाव नहीं करना चाहते थे। इसके साथ ही गवर्नर ने कहा कि हमारा मुख्य फोकस महंगाई दर को 4 के नीचे लाने पर होगा।

2024-25 तक रिजर्व बैंक नहीं बदलेगा रेपो रेट

बता दें कि इससे पहले कई बैठकों में भी इसे 6.5 फीसदी पर बरकरार रखने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। एक्सपर्ट रेपो रेट को पांचवी बैठक में भी स्थिर रखने का अनुमान जता रहे थे। वहीं कुछ एक्सपर्ट ने कहा कि केंद्रीय बैंक जून 2024 इसे स्थिर रखेगा क्योंकि आरबीआई किसी भी कीमत पर महंगाई को 4 प्रतिशत के नीचे रखना चाहता है।

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने फरवरी से अभी तक जितनी भी बैठकें हुई है उसमें रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं स्टेट बैंक के अर्थशास्त्रियों की मानें तो आरबीआई 2024-25 से पहले रेपो रेट को स्थिर रखेगा इसमें कोई बदलाव नहीं करेगा।

यानी आपकी ईएमआई में नहीं होगा कोई बदलाव

रेपो रेट का सीधा संबंध ईएमआई से होता है। अगर रेपो रेट नहीं बढ़ाई गई है तो लोन की ईएमआई में भी कोई बढ़ोतरी नहीं होगी और अगर बढ़ती है तो लोन की ईएमआई भी बढ़ती है। बता दें कि रेपो रेट वह दर होती है जिस पर आरबीआई अन्य बैंकों को कर्ज देता है और बैंक इस पैसे को कर्ज के तौर पर बांट देते हैं।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 08, 2023 10:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें