IRCTC Ticket Booking Latest Updates: शनिवार रात से रविवार सुबह तक रेलवे के करेंट रिजर्वेशन वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. कोलकाता स्थित IRCTC और CRIS पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम की PNR फाइल और डेटाबेस फाइल को कंप्रेस किया जाएगा.
मालदा डिवीजन के अनुसार इस काम के चलते 1 नवंबर की रात 11:45 बजे से 2 नवंबर की सुबह 5:30 बजे तक रिजर्वेशन प्रभावित रहेंगे.
यात्री साढ़े पांच घंटे से ज़्यादा समय तक चार्टिंग, करेंट बुकिंग, इंटरनेट बुकिंग और रेलवे के विभिन्न ऐप्स पर पूछताछ जैसी सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे.


 
 










