---विज्ञापन---

PPF Account होने वाला है मैच्योर? तो जान लीजिए डेट बढ़ाने में भलाई या नया खाता खुलवाना रहेगा सही?

PPF Account Maturity: अगर आपका भी पीपीएफ अकाउंट है, तो आइए जान लेते हैं कि इसकी मैच्योरिटी डेट बढ़ाने में भलाई या नया खाता खुलवाना सही रहेगा?

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 23, 2024 13:16
Share :
PPF Account Maturity Period
पीपीएफ खाते की परिपक्वता

PPF Account Maturity Period: महंगाई के इस दौर में आज के साथ कल को सुरक्षित रखना जरूरी है। इसके लिए सरकार की ओर से भी तमाम योजनाएं दी गई हैं। बैंक और कई फाइनेंशियल कंपनियां भी आर्थिक मजबूती के लिए विभिन्न स्कीम पेश करती रहती हैं। निवेशकों के बीच सबसे लोकप्रिय निवेश योजना, सार्वजनिक भविष्य निधि योजना (Public Provident Fund Scheme) है, जिसे पीपीएफ (PPF) के नाम से भी जाना जाता है।

अगर आपका भी पीपीएफ खाता है और उसकी मैच्योरिटी डेट करीब है, तो आइए जानते हैं कि मैच्योरिटी पीरियड से पहले डेट को आगे बढ़ा लेना सही या फिर पीपीएफ का नया खाता खुलवाना ज्यादा अच्छा रहेगा?

---विज्ञापन---

15 साल का होता है मैच्योरिटी पीरियड

अगर आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF निवेश करते हैं, तो आपको जानकारी होगी कि इसका मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का रहता है। इसका मतलब ये है कि आप 15 साल के बाद पीपीएफ खाते से सारे पैसे निकालकर खाता बंद कर सकते हैं। जरूरत न होने पर आप खाते को बंद न करने की जगह आगे एक्सटेंड करा सकते हैं। इसके अलावा और भी दो ऑप्शन होते हैं जिसे अपनाया जा सकता है।

PPF Account के मैच्योर होने पर मिलते हैं ये 3 ऑप्शन

1. सेविंग अकाउंट में करें ट्रांसफर

15 साल बाद पीपीएफ खाते को बंद करके पूरी राशि को सेविंग अकाउंट में जमा कर सकते हैं। इसके लिए आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में फॉर्म जमा करके पैसे बचत खाते में डालने होंगे जहां आपका PPF अकाउंट ओपन है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- LIC दे रहा सिर्फ 100 रुपये रोजाना की SIP से तगड़ा मुनाफा! जानें कैसे मिलेगा फायदा

2. मैच्योरिटी पीरियड बढ़ाकर करें पैसे जमा

15 साल के बाद निवेशकों को पीपीएफ खाते को आगे तक चलाने के लिए 5-5 साल की अवधि बढ़ाने की सुविधा मिलती है। अगर आप 5 साल और पैसे जमा करना चाहते हैं तो फ्रेश डिपॉजिट के साथ खाते को 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं।

3. बिना पैसे जमा करें अकाउंट रखें एक्टिव

एक ऑप्शन ये भी है कि आप मैच्योरिटी के बाद भी पीपीएफ अकाउंट आगे तक एक्टिव रख सकते हैं। अगर अधिक राशि जमा नहीं करना चाहते हैं और पैसों की जरूरत न होने के कारण पीपीएफ अकाउंट से पैसे भी नहीं निकालना चाहते हैं तो 5 साल के लिए PPF खाते को मैच्योर होने के बाद भी एक्टिव रख सकते हैं। इसमें जमा रकम पर आपको ब्याज का लाभ मिल सकेगा।

क्या मैच्योरिटी के बाद डेट बढ़ाने में भलाई?

अक्सर लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि 15 साल के मैच्योरिटी पीरियड हो जाने के बाद क्या पीपीएफ खाते को आगे तक चलाना सही है? जिसका जवाब आपकी जरूरत के हिसाब से हो सकता है। अगर उम्र ज्यादा नहीं है, पैसों की जरूरत नहीं है और आने वाले 5 सालों में बच्चों की पढ़ाई या शादी जैसी चीजों के लिए पैसों की जरूरत हो सकती है तो आप 15 साल पूरे होने के बाद यानी मैच्योरिटी पीरियड खत्म होने से पहले 5 सालों के लिए डेट बढ़ा सकते हैं।

क्या मैच्योरिटी के बाद पीपीएफ का नया खाता खोलना सही?

अगर नाबालिग पीपीएफ अकाउंट है और अकाउंट होल्डर की उम्र 18 साल की हो रही है तो नया पीपीएफ अकाउंट खुलवाना सही रहेगा। ऐसा करने पर किसी तरह का नुकसान नहीं होगा बल्कि फायदा ही रहेगा। पढ़ाई-लिखाई के अलावा बची रकम को रिटायरमेंट तक सुरक्षित रख सकेंगे। नए पीपीएफ खाते के साथ 15 साल तक के लिए आप निवेश कर सकेंगे, जिस पर आपको ब्याज भी मिल सकेगा।

ये भी पढ़ें- बंद पड़ा है PPF Account? फिर भी खुलवाने का है मौका! जानिए कैसे?

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Oct 23, 2024 01:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें