PM Kisan Samman Nidhi: देश में दिवाली की तैयारी जोरों पर है और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के करीब 12 करोड़ किसानों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी कल यानी 17 अक्टूबर को किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त जारी करेंगे। दिवाली से पहले किसानों के लिए ये बड़ा तोहफा होगा। पीएम किसान योजना के तरह देशभर के करोड़ों किसानों को साल में 6 हजार रुपये 2-2 हजार रुपये की किस्त के रुप में सम्मान निधि दी जाती है।
अभी पढ़ें – EPFO Update: पीएफ के ब्याज का पैसा जल्द होगा क्रेडिट, जानें- कैसे चेक करें अपना PF a/c balance
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नई दिल्ली के मेला ग्राउंड में ‘पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022’ के कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम में पीएम मोदी किसानों, कृषि स्टार्टअप, शोधकर्ताओं, नीति निर्माताओं, बैंकर और अन्य हितधारक को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त का पैसा भी लाभार्थी किसानों के खाते में ट्रांसफर भी करेंगे।
इस बार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से 16,000 करोड़ रुपये की 12वीं किस्त जारी की जाएगी। अभी तक इस योजना के तहत किसानों 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ प्राप्त हो चुका है।
आपको बता दें, पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। बिना ई-केवाईसी के खाते में पैसा नहीं आएगा। 12वीं किस्त को लेकर आपके मन में कोई सवाल या शिकायत है तो आप तो आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर आप अपनी शिकायत मेल भी कर सकते हैं।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें