---विज्ञापन---

PM Kisan Nidhi Yojana: अभी तक नहीं मिले 18वीं किस्त के पैसे? जानें वजह से लेकर 2 हजार रुपये लेने का प्रोसेस

PM Kisan Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 18वीं किस्त जारी हो चुकी है। अगर आपको 2000 रुपये नहीं मिले हैं, तो आइए इसके पीछे की वजह और पैसे प्राप्त करने का प्रोसेस जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 7, 2024 10:31
Share :
PM Kisan Nidhi Yojana 18th installment
पीएम किसान निधि योजना

PM Kisan Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त को जारी करने का ऐलान 5 अक्टूबर 2024 को किया गया, लेकिन अभी भी योजना का लाभ उठाने वाले कुछ लोग हैं जिन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 18वीं किस्त के पैसे नहीं मिले। सरकार की ओर से कुल 20 हजार करोड़ रुपये के करीब पैसों लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। हालांकि, अगर आपको भी अभी तक बैंक अकाउंट में किस्त के पैसे नहीं मिले हैं, तो आइए जानते हैं कि कैसे आप 18वीं किस्त के 2 हजार रुपये हासिल कर सकते हैं।

क्या है पीएम किसान की किस्त न आने की वजह?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000 रुपये न मिलने की कई वजह हो सकती हैं। इन वजहों में से एक केवाईसी प्रोसेस को न अपनाना भी है। अगर आपने केवाईसी (Know Your Customer) वेरिफिकेशन नहीं किया है तो आपके बैंक खाते में पीएम किसान की 18वीं किस्त नहीं आएगी। आप केवाईसी करवाने के लिए नजदीकी सामान्य सेवा केंद्र जा सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन प्रोसेस को भी अपना सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- ये 3 सरकारी बैंक दे रहे हैं Fixed Deposit पर तगड़ा ब्याज

2000 रुपये न मिलने पर यहां करें शिकायत

---विज्ञापन---

अगर आपके बैंक खाते में अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त के 2000 रुपये नहीं आए हैं और केवाईसी प्रोसेस भी पूरा कर चुके हैं, तो आप पैसे प्राप्त करने के लिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं। सोमवार से शुक्रवार के बीच आप हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ईमेल के माध्यम से भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

इस ईमेल आईडी- pmkisan-ict@gov.in pmkisan-funds@gov.in पर मेल कर शिकायत दर्ज की जा सकती है। टोल फ्री नंबर 1800-115-526 और हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर भी आप संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आप चाहें तो पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं। यहां आपको आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी को एंटर करना होगा।

ये भी पढ़ें- Adani समेत ये 3 Stocks करा सकते हैं जबरदस्त Profit, लॉन्ग टर्म के लिए भी बेस्ट

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Oct 07, 2024 10:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें