---विज्ञापन---

Paytm Share: पेटीएम के शेयर मई के बाद से सबसे निचले स्तर पर 10% गिरे, इस डर से लोगों में लगी बेचने की होड़

Paytm Share: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को गुरुवार को तगड़ा झटका लगा। दरअसल, पेटीएम में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली सॉफ्टबैंक ने गुरुवार को कहा कि वह 29.5 मिलियन शेयरों को बेच रहा है। अब ब्लॉक डील की खबर से पेटीएम को यह झटका लगा है। सुबह 10 बजकर 53 मिनट पर पेटीएम का […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Nov 17, 2022 15:35
Share :

Paytm Share: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को गुरुवार को तगड़ा झटका लगा। दरअसल, पेटीएम में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली सॉफ्टबैंक ने गुरुवार को कहा कि वह 29.5 मिलियन शेयरों को बेच रहा है। अब ब्लॉक डील की खबर से पेटीएम को यह झटका लगा है।

सुबह 10 बजकर 53 मिनट पर पेटीएम का शेयर गुरुवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 9.31 फीसदी की गिरावट के साथ 545.45 रुपये पर कारोबार करता देखा गया। बुधवार को शेयर 601.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था।

अभी पढ़ें Gold Price Today,17th November: सातवें आसमान से गिरा सोना, दिल्ली-मुंबई-लखनऊ-इंदौर तक ये है रेट

पेमेंट कंपनी अब अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 510.05 रुपये के करीब कारोबार कर रही है। यह हाल स्टॉक का 12 मई, 2022 को दर्ज किया गया था। बता दें कि सॉफ्टबैंक ने गुरुवार को एक ही ब्लॉक डील में विजय शेखर शर्मा-हेल्ड कंपनी के शेयर बेचने की बात कही। कंपनी 29.5 मिलियन शेयर बेच रही है, जो पेटीएम में 4.5% हिस्सेदारी रखती है, जिससे 29 जुलाई के बाद से स्टॉक की कीमत में सबसे बड़ी गिरावट आई।

सॉफ्टबैंक की अब कितनी रह जाएगी हिस्सेदारी?

30 सितंबर तक, SVF India Holdings के माध्यम से सॉफ्टबैंक की फिनटेक कंपनी में 17.45% हिस्सेदारी थी। बिक्री के बाद, हिस्सेदारी घटकर 12.9% रह जाने की संभावना है।

रिपोर्टों के मुताबिक, बोफा सिक्योरिटीज द्वारा प्रबंधित सौदे की कीमत सीमा 555-601 रुपये पर निर्धारित की गई थी, यह एनएसई पर बुधवार के बंद भाव 601.45 रुपये के मुकाबले 7.7% छूट पर कीमत के निचले सिरे पर थी। इस सौदे से सॉफ्टबैंक को 1,628.90 करोड़ रुपये या 20 करोड़ डॉलर मिलने की संभावना है।

अभी पढ़ें PM Kisan Yojna: देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के लिए खुशखबरी, 13वीं किस्त का डेट आया सामने

IPO प्राइस से 72% नीचे शेयर

जापानी निवेशक ने पेटीएम में 1.6 बिलियन डॉलर का निवेश किया था और आईपीओ के दौरान 220-250 मिलियन डॉलर के शेयर बेचे थे। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि पेटीएम स्टॉक, जो 2,150 रुपये पर जारी किया गया था, कंपनी में सॉफ्टबैंक के निवेश का कम हो जाना इसे अब मूल्य से 72% नीचे ले आया है।

अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: Nov 17, 2022 12:36 PM
संबंधित खबरें