One vehcile one fastag rule: ‘भारतीय राष्ट्रीय अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ ने एक अप्रैल से ‘वन व्हीकल वन फास्टैग’ रूल इम्प्लिमेंट किया है। इस रूल के जरिए सरकार उन लोगों पर शिकंजा कसने की कोशिश में है, जो फास्टैग का दुरुपयोग करते हैं। अब हर व्हीकल का अपना फास्टैग होगा। समझिए आपकी गाड़ी पर लगा फास्टैग कैसे काम करेगा। क्या वो जल्द ही डिएक्टिवेट हो जाएगा?
मल्टीपल फास्टैग एक्टिव हैं तो क्या करें
अगर आप उन लोगों में से हैं, जो अपनी गाड़ी के लिए मल्टीपल फास्टैग का इस्तेमाल करते हैं। जान लें कि ऐसी स्थिति में जो सबसे रीसेंट फास्टैग होंगे वही एक्टिव रहेंगे। इसके अलावा बाकी सब को डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा।
कैसे चेक करें फास्टैग का स्टेटस
आपका फास्टैग का स्टेटस एक्टिव है कि नहीं इस स्टेटस को जानने के लिए आर इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट https://www.npci.org.in/what-we-do/netc-fastag/check-your-netc-fastag-status पर जाएं।
- इसके बाद पूछ गए व्हीकल डिटेल्स सब्मिट करें।
- इसके बाद आपके सामने वो सभी फास्टैग के डिटेल्स खुल जाएंगे, जो आपकी गाड़ी से लिंक होगा। इन डिटेल्स को आप रिव्यू कर सकते हैं।
फास्टैग KYC कम्पलीट नहीं है तो क्या करें
अगर फास्टैग KYC कम्पलीट नहीं है और आपके पास इसे कम्पलीट करने के लिए ईमेल और एसएमएस आ रहे हैं तो इसे लिंक करने के लिए https://fastag.ihmcl.com पर लॉगइन कर के इसे अपडेट कर लें।
वहीं अगर आपका फास्टैग बैंक से इशू किया गया है तो https://www.netc.org.in/request-for-netc-fastag सिलेक्ट करके KYC अपडेट कर सकते हैं। अगर आपके पास KYC अपडेट करने को लेकर कोई नोटिफिकेशन नहीं आता है, तो इसका मतलब है कि आपका KYC अपडेटेड है।