Nithin Kamath Warns Against New Scam: साइबर अपराधी हर गुजरते दिन के साथ स्मार्ट होते जा रहे हैं और अपराध को अंजाम देने के लिए अनोखे तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं। ऑनलाइन स्टॉक मार्केट ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म जेरोधा (Zerodha) के फाउंडर एवं सीईओ नितिन कामथ ने एक नए तरह के फ्रॉड के बारे में लोगों को सावधान किया है। साथ ही उन्होंने इससे बचने का तरीका भी समझाया है।
खाली हो जाएगा अकाउंट
नितिन कामथ ने लोगों को जिस नए स्कैम को लेकर चेतावनी दी है, वह आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकता है। इसलिए उनकी बातों पर गौर करना बेहद जरूरी है। कामथ ने सोशल मीडिया पर लिखा है, कल्पना कीजिए एक अजनबी आपके पास आता है और इमरजेंसी कॉल करने के लिए आपका फोन मांगता है। अधिकांश नेकदिल लोग शायद अपना फोन दे देंगे, लेकिन यह एक नया स्कैम हो सकता है।
यह भी पढ़ें – GDP ग्रोथ और भारतीय इकोनॉमी को कैसे प्रभावित करेगा 8वां वेतन आयोग?
पता भी नहीं चलेगा
नितिन ने आगे लिखा है कि इस तरह आपके फोन से OTP लेकर आपके बैंक अकाउंट को खाली करने तक स्कैमर्स आपको गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं और आपको पता भी नहीं चलेगा। नितिन कामथ ने एक वीडियो शेयर करके फ्रॉड के इस नए तरीके के बारे में पूरी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि स्कैमर्स कैसे निशाना बनाते हैं और लोग अपनी सुरक्षा कैसे कर सकते हैं।
Imagine this: A stranger approaches you and asks to use your phone to make an emergency call. Most well-meaning people would probably hand over their phone. But this is a new scam.
From intercepting your OTPs to draining your bank accounts, scammers can cause serious damage… pic.twitter.com/3OdLdmDWe5
— Nithin Kamath (@Nithin0dha) January 15, 2025
यह भी पढ़ें – क्या जांच के डर से Hindenburg Research को बंद कर रहे Nathan Anderson?
इस तरह होता है फ्रॉड
जेरोधा फाउंडर द्वारा शेयर वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह स्कैमर फोन इस्तेमाल करने का नाटक करते हुए कोई ऐप डाउनलोड कर सकता है, आपकी पर्सनल डिटेल चुराने के लिए किसी ऐप को ओपन कर सकता है या आपके फोन की सेटिंग भी बदल सकता है, ताकि आपके नंबर पर आने वाले कॉल या मैसेज उसके नंबर पर फॉरवर्ड हो जाएं। इस तरह, अपराधी आपके बैंक अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं और OTP हासिल करके अकाउंट को खाली कर सकते हैं।
कैसे बच सकते हैं?
इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप सावधान रहें। किसी अजबनी को अपना फोन न दें। यदि वाकई बहुत जरूरी हो, तो उससे नंबर मांगकर खुद कॉल लगाएं। इसके बाद भी अपनी नजर संबंधित व्यक्ति की उंगलियों पर रखें कि कहीं वह कुछ और तो नहीं कर रहा। इसके साथ ही नियमित तौर पर यह सुनिश्चित करते रहें कि आपकी मर्जी के बिना फोन में कॉल फॉरवर्डिंग और कॉल डायवर्टिंग ऑप्शन एक्टिव तो नहीं है।