---विज्ञापन---

GST Council 2025: वित्त मंत्री के इस बयान में छिपे हैं राहत के संकेत, मिडिल क्लास को फिर मिलेगा तोहफा?

GST council 2025: आने वाले दिनों में GST के मोर्चे पर राहत मिल सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसके संकेत दिए हैं। यदि ऐसा होता है, तो यह इनकम टैक्स में मिली राहत के बाद दूसरी बड़ी राहत होगी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 12, 2025 11:55
Share :
Nirmala Sitharaman
Nirmala Sitharaman-फोटो संसद टीवी

Other Relief Expected: वित्त मंत्री ने 1 फरवरी को पेश आम बजट में मिडिल क्लास को उम्मीद से ज्यादा दिया। उन्होंने सीधे 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स के दायरे से बाहर कर दिया। अब जनता को एक और राहत देने की तैयारी चल रही है। आने वाले दिनों में GST के मोर्चे पर कोई बड़ी घोषणा हो सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसका संकेत भी दिया है।

क्या कहा सीतारमण ने?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को राज्यसभा में बताया कि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) लागू होने के बाद अप्रत्यक्ष करों में कमी आई है। पुरानी कर प्रणाली के तहत औसत अप्रत्यक्ष कर दर 15.8% थी, जो अब 11.3% हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी परिषद ने हर पहलू पर बहुत बारीकी से विचार किया है, ताकि यह देखा जा सके कि दरों में कहां कटौती संभव है। इसके अलावा, कुछ टैक्‍स रेट्स को एक साथ मिलाने पर विचार किया जा रहा। वित्त मंत्री के इस बयान से माना जा रहा है कि GST पर राहत मिल सकती है। हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम और रोजमर्रा की चीजों पर टैक्स का फंदा ढीला हो सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Gold Latest Price: बड़े दिनों के बाद सस्ता हुआ सोना, आज निवेश का शानदार मौका

अकेले केंद्र का काम नहीं

फाइनेंस मिनिस्टर ने कहा कि पहले रोजमर्रा की चीजों पर 15.8% टैक्स लगता था, अब यह घटकर 11.3% हो गया है। GST काउंसिल द्वारा लगातार दरों में कटौती की जा रही है। इसके अलावा कुछ टैक्‍स दरों को एक साथ मिलाने पर विचार किया जा रहा। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि GST दरों के निर्धारण का फैसला केंद्र सरकार अकेले नहीं लेती, यह पूरी तरह से GST परिषद पर निर्भर करता है।

---विज्ञापन---

बजट से थी उम्मीद

हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST को कम करने की मांग लगातार उठ रही है। उम्मीद थी कि बजट में वित्त मंत्री इस संबंध में कोई घोषणा कर सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बीमा क्षेत्र का कहना है कि GST कम होने से बीमा पॉलिसी सस्ती होंगी, जिसके चलते ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस तरफ आकर्षित किया जा सकता है। माना जा रहा है कि GST काउंसिल की अगली बैठक में इस मांग को पूरा किया जा सकता है। साथ ही रोजमर्रा के सामान पर भी GST कम हो सकता है, जिससे आम आदमी को राहत पहुंचाई जा सके।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 12, 2025 11:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें