---विज्ञापन---

बिजनेस

Rule Change: आज से बदल गए ये 5 बड़े नियम, जानें UPI से लेकर म्‍यूचुअल फंड तक में होने वाले बदलाव?

Rule Change From 1st March 2025: 1 मार्च 2025 से रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली चीजों से लेकर आर्थिक संबंधि बदलाव हुए हैं। आइए जानते हैं इससे आम लोगों की जेब पर कैसा असर पड़ सकता है?

Author Edited By : Simran Singh Updated: Mar 1, 2025 11:11
Rule Change These 5 big rules have changed from today know the changes from UPI to mutual funds
1 मार्च से नियम बदले

Rule Change From 1st March 2025: महीने की शुरुआत के साथ ही देश में कुछ नियमों में बदलाव का ऐलान हो जाता है। इनमें गैस सिलेंडर के रेट से लेकर लेनदेन संबंधित नियम शामिल होते हैं। फरवरी के महीने में भी इनमें बदलाव देखने को मिला था। वहीं, मार्च के महीने में ऑनलाइन पेमेंट करने वालों से लेकर गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने वालों के लिए बदलाव हुआ है। आइए जानते हैं कि 1 मार्च 2025 से कौन-कौन से 5 बड़े बदलाव हुए हैं?

UPI ट्रांजैक्शन में बड़ा बदलाव

1 मार्च 2025 से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) में लेनदेन से जुड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल, ये बदलाव भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के नए नियम से संबंधित है। इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट सिस्टम (Insurance Payment System) से संबंधित चेंज के तहत बीमा प्रीमियम का भुगतान करना आसान होगया है। यूपीआई सिस्टम के माध्यम से बीमा भुगतान किया जा सकता है। यूजर्स के लिए लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम भरना आसान हो सकेगा और वो पहले से पैसों को ब्लॉक कर सकेंगे जिससे पॉलिसी होल्डर के अप्रूवल के बाद बैंक खाते से समय पर प्रीमियम कट सकेगा।

---विज्ञापन---

LPG सिलेंडर की कीमत

तेल कंपनियों द्वारा 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी कर दी गई है। इसके रेट में 6 रुपये बढ़ाए गए हैं। जबकि, फरवरी में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की कटौती की गई थी।

ATF के घटे रेट

हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमत का भी संशोधन किया गया है। इसके बाद 1 मार्च 2025 को ATF प्राइस में 0.23 प्रतिशत तक बदलाव किया गया। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी में ATF की कीमत 95,311.72 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। इससे पहले 95,533.72 रुपये रेट थे।

---विज्ञापन---

पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब नेशनल बैंक की ओर से सभी खाताधारकों के लिए जरूरी कर दिया गया है कि वो केवाईसी अपडेट करा लें। ऐसे ग्राहक जिन्होंने अभी तक दस्तावेज जमा नहीं किए हैं और केवाईसी से जुड़ा काम पूरा नहीं किया है उनके बैंक खाते को बंद कर दिया जा सकता है। एक्टिव न होने पर ग्राहक खाते से पैसे नहीं निकाल सकेगा।

म्यूचुअल फंड और डीमैट अकाउंट से जुड़ा नियम

म्यूचुअल फंड और डीमैट खाताधारकों के लिए नियम में बदलाव हुआ है। एक अकाउंट के साथ ज्यादा से ज्यादा 10 नॉमिनी नेम को एड किया जा सकता है। इससे पहले नॉमिनी जोड़ने की संख्या कम और सीमित थी।

ये भी पढ़ें- LPG Price: बड़ा झटका! एलपीजी सिलेंडर की बढ़ी कीमत, जानें नए रेट

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Mar 01, 2025 11:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें