---विज्ञापन---

बिजनेस

निवेशकों की लगी लॉटरी, 1 लाख बने 1.6 करोड़! इस स्टॉक ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड – जानिए वजह

Multibagger Stock: आयुष वेलनेस लिमिटेड ने पिछले कुछ वर्षों में निवेशकों की किस्मत बदल दी है। स्टॉक ने तीन सालों में निवेशकों के एक लाख रुपये के निवेश को 1.6 करोड़ में बदल दिया है। इतना ही नहीं स्टॉक ने केवल एक साल में 1230% का बंपर रिटर्न दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shalini Singh Updated: Jul 12, 2025 12:36
Multibagger Stock

Multibagger Stock: आयुष वेलनेस लिमिटेड ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सही निवेश के जरिए धन कैसे दोगुना-चोगुना हो सकता है। पिछले तीन सालों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 16380% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। यानी अगर किसी ने तीन साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू करीब 1.6 करोड़ रुपए हो गई होती। हाल ही में कंपनी ने अपने नए प्रोडक्ट ब्रेन फ्यूल कैप्सूल का लॉन्च किया है, जो निवेशकों के बीच फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है।

ब्रेन फ्यूल कैप्सूल का धमाका

आयुष वेलनेस ने मानसिक स्वास्थ्य और दिमागी क्षमता बढ़ाने वाले हर्बल न्यूट्रास्युटिकल प्रोडक्ट ब्रेन फ्यूल कैप्सूल को बाजार में उतारा है। यह कैप्सूल याददाश्त बढ़ाने, मानसिक थकान कम करने और एकाग्रता सुधारने में मदद करता है। इस नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी आई और 11 जुलाई 2025 को शेयर ₹242.30 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। यह अपर सर्किट के साथ 52 सप्ताह का नया रिकॉर्ड बना है।

---विज्ञापन---

भारत का न्यूट्रास्युटिकल बाजार तेजी से बढ़ रहा है और 18 अरब डॉलर के इस बाजार में ब्रेन हेल्थ सेगमेंट खासा ध्यान आकर्षित कर रहा है। इस सेक्टर का वार्षिक विकास दर (CAGR) 14.78% है।

शेयर का शानदार प्रदर्शन

आयुष वेलनेस के शेयर ने पिछले तीन सालों में निवेशकों को 16380% का रिटर्न दिया है, जो बहुत ही कम कंपनियां कर पाती हैं। 11 जुलाई 2025 को कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹1,179.32 करोड़ तक पहुंच गया है। पिछले हफ्ते शेयर में 10.36% की बढ़ोतरी हुई, जबकि पिछली तिमाही में यह वृद्धि 268.85% रही। पिछले एक साल में इस शेयर ने 1231% की जबरदस्त तेजी दिखाई है। वहीं केवल दो साल में कंपनी ने निवेशकों को 13286% का रिटर्न दिया है।

---विज्ञापन---

लॉन्ग टर्म निवेश से फायदे

लंबे समय तक निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप मार्केट की छोटी-छोटी उठापटक से प्रभावित नहीं होते। सही और मजबूत कंपनियों में लम्बे समय तक निवेश करने से आपकी पूंजी में बहुत बड़ा इजाफा हो सकता है। जैसे आयुष वेलनेस ने साबित किया है कि जो निवेशक तीन साल पहले इस शेयर में निवेश करते, उन्हें आज उनके पैसे पर कई गुना रिटर्न मिल रहा है।

 

Disclaimer: यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसे निवेश से जुड़ी सलाह के रूप में न लें। न्यूज़ 24 डिजिटल सभी पाठकों को सलाह देता है कि किसी भी तरह का वित्तीय निर्णय लेने से पहले अपने विश्वसनीय वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।

First published on: Jul 12, 2025 12:36 PM

संबंधित खबरें