---विज्ञापन---

Delhi-NCR में Blinkit के 100 से ज्यादा स्टोर बंद, डिलीवरी पार्टनर्स का विरोध प्रदर्शन जारी

Blinkit: दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में फूड डिलिवरी फर्म जोमैटो की ग्रॉसरी यूनिट Blinkit के करीब 100 स्टोर फिलहाल बंद हो गए हैं। दरअसल, डिलिवरी पार्टनर पेमेंट स्ट्रक्चर में हालिया बदलावों का विरोध कर रहे हैं। ब्लिंकिट की संशोधित भुगतान संरचना के अनुसार, डिलीवरी पार्टनर्स को अब प्रति डिलीवरी 25 रुपये के बजाय न्यूनतम 15 […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Apr 15, 2023 14:23
Share :
blinkit

Blinkit: दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में फूड डिलिवरी फर्म जोमैटो की ग्रॉसरी यूनिट Blinkit के करीब 100 स्टोर फिलहाल बंद हो गए हैं। दरअसल, डिलिवरी पार्टनर पेमेंट स्ट्रक्चर में हालिया बदलावों का विरोध कर रहे हैं। ब्लिंकिट की संशोधित भुगतान संरचना के अनुसार, डिलीवरी पार्टनर्स को अब प्रति डिलीवरी 25 रुपये के बजाय न्यूनतम 15 रुपये प्रति डिलीवरी का शुल्क प्राप्त होगा।

इस बीच, दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में नियमित ग्राहक पिछले कुछ दिनों से ब्लिंकिट ऐप पर अपने ऑर्डर नहीं दे पाए हैं। उनको एक संदेश भेजा जा रहा है, जिसमें लिखा है, ‘अधिक मांग के कारण, अस्थायी रूप से अनुपलब्ध।’

---विज्ञापन---

BJP नेता समर्थन में उतरे

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर अपने कर्मचारियों के साथ अन्याय करने के लिए ब्लिंकिट प्रबंधन की आलोचना की। उन्होंने पुराने भुगतान ढांचे को वापस करने की भी मांग की। मिश्रा ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘Blinkit के कुछ कर्मचारी आज मिलने आए, Blinkit अपने कर्मचारियों के साथ जो अन्याय कर रहा है वो गैर कानूनी है। Blinkit मैनेजमेंट लाखों परिवारों की ज़िंदगी से खेल रहा है। ब्लिंकिट मैनेजमेंट को तुरंत पुराना पेमेंट लागू करना ही होगा। ₹ 25 प्रति डिलीवरी से घटाकर ₹ 10-15 करना कर्मचारियों के साथ धोखा है।’

पिछले साल, Zomato ने Blinkit (जिसे पहले ग्रोफर्स के नाम से जाना जाता था) को 550 मिलियन डॉलर में ‘क्विक कॉमर्स’ के बैंडवागन पर छलांग लगाने हेतु खरीदा था, जिसका मतलब है कि कुछ ही मिनटों में लोगों को सामान पहुंचाना।

HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: Apr 15, 2023 02:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें