---विज्ञापन---

बिजनेस

मोदी सरकार की जोरदार स्कीम, सिर्फ 20 रुपये में म‍िल रहा 2 लाख रुपये का बीमा कवर

ज्‍यादातर लोग महंगे प्रीम‍ियम के कारण हेल्‍थ या लाइफ इश्‍योरेंस नहीं लेते हैं. लेकि‍न मोदी सरकार की एक स्‍कीम के तहत आप 20 रुपये का प्रीम‍ियम देकर 2 लाख रुपये तक का कवर पा सकते हैं. आइये आपको इसके बारे में बताते हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Nov 26, 2025 19:05

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY): ज्‍यादातर लोग महंगे प्रीम‍ियम के कारण बीमा नहीं करा पाते हैं. ऐसे में मोदी सरकार की एक स्‍कीम आम लोगों की इस समस्‍या का हल बन गई है. केंद्र सरकार की कई ऐसी स्‍कीमें हैं, जिन्‍हें गरीबों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है और इसी में एक स्‍कीम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) भी है.

इस योजना में बीमा धारक को 2 लाख रुपये का बीमा कवर म‍िलता है. सबसे खास बात ये है क‍ि इस कवर के ल‍िए उसे महंगे प्रीम‍ियम भरने की जरूरत नहीं है. बल्‍क‍ि पूरे साल में स‍िर्फ 20 रुपये ही देने होंगे. आइये आपको बताते हैं क‍ि कौन इस बीमा योजना का लाभ उठा सकता है और कैसे?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : स्मृति मंधाना या पलाश मुच्छल, जानें कौन है ज्‍यादा अमीर? क्‍या है उनकी नेटवर्थ

क्‍या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना?
भारत सरकार की तरफ से गरीबों के ल‍िए शुरू की गई ये बीमा योजना है. इसमें दुर्घटना के कारण अगर क‍िसी की मृत्यु हो जाती है या कोई व्‍यक्‍ति विकलांग हो जाता है तो उसे 2 लाख रुपये तक का कवर म‍िलेगा. इस योजना का लाभ 18 से 70 साल के लोग उठा सकते हैं. इस बीमा योजना प्रीमियम सालाना 20 रुपये है. यानी मंथली 2 रुपये से भी कम खर्च होगा.

---विज्ञापन---

इस बीमा के ल‍िए जरूरी बातें :
क‍िस उम्र के लोग करा सकते हैं ये बीमा ?
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) कराने के ल‍िए व्‍यक्‍ति‍ की उम्र 18 से 70 साल के बीच होनी चाह‍िए.

यह भी पढ़ें : UIDAI ने 2 करोड़ से अधिक लोगों के आधार नंबर किए डिएक्टिवेट, जानें वजह

बैंक खाता जरूरी है :
इस बीमा के ल‍िए किसी भी बैंक या डाकघर में एक बचत खाता होना जरूरी है. अगर एक से अधिक बैंक खाते हैं, तो केवल एक ही खाते के जर‍िए रज‍िस्‍टर कर सकते हैं.

प्रीमियम कैसे जाएगा
बीमा का प्रीम‍ियम ऑटो-डेबिट स‍िस्‍टम के जर‍िए आपके खाते से ऑटो डेब‍िट हो जाएगा. इसके ल‍िए आपको परम‍िशन देना होगा.

First published on: Nov 26, 2025 07:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.