Loan Fraud Case MobiKwik Statement : फाइनेंशियल इंफ्लुएंसर अनुपम गुप्ता के साथ हुए लोन फ्रॉड मामले में फिनटेक कंपनी मोबिक्विक का बयान सामने आ गया है। कंपनी का कहना है कि इस मामले में अनुपम गुप्ता के साथ कंपनी की बातचीत हो गई है और मामले को खत्म कर दिया गया है। बता दें कि अनुपम ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आपबीती बताई थी। फाइनेंशियल इंफ्लुएंसर अनुपम गुप्ता चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) भी हैं और ‘पैसा-वैसा’ नाम से इन्वेस्टिंग पॉडकास्ट चलाते हैं।
Update: @MobiKwik has messaged me that they a) halted all follow-up calls and adjustments and b) provided full relief for the unauthorized use of the amount. Thanks very much.
---विज्ञापन---— Anupam Gupta (@b50) June 1, 2024
क्या है मामला
अनुपम गुप्ता ने अपने साथ हुए लोन फ्रॉड के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पूरी बात बताई। उन्होंने कहा कि किसी शख्स ने उनके नाम और पते का गलत तरीके से इस्तेमाल करके फिनटेक कंपनी मोबिक्विक (Mobikwik) से लोन ले लिया। जब कंपनी के एजेंट का लोन चुकाने के लिए फोन आया, तब उन्हें इसके बारे में पता चला। साथ ही उन्होंने सिबिल स्कोर का स्क्रीन शॉट भी डाला। उन्होंने लिखा है कि जब मोबिक्विक से लोन रिकवरी एजेंट का कॉल आया और सिबिल रिपोर्ट चेक की तो पता चला कि 13 मार्च को उनके नाम और कॉन्टेक्ट डिटेल्स के आधार पर ऑनलाइन पीयर लेंडिंग प्लेटफॉर्म Lendbox के जरिए 30 हजार रुपये का लोन ट्रांसफर किया गया है। इसमें उनके मोबाइल नंबर का भी इस्तेमाल किया गया। 28 अप्रैल से उनके पास मोबिक्विक के कलेक्शन एजेंट के फोन और व्हॉट्ऐप मेसेज आने शुरू हो गए। उनसे कहा जाने लगा कि जो लोन लिया है, उसे लौटाया जाए। जब उन्होंने कहा कि मैंने कोई लोन नहीं लिया है और अगर ऐसा है तो मुझे इसकी डिटेल्स भेजी जाएं। एजेंट ने डिटेल्स भेज दीं। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी से बात चल रही है और इस केस को सुलझाने की कोशिश जारी है।
कंपनी ने कहा- निपट गया मामला
अनुपम गुप्ता की X पर पोस्ट वायरल हो गई। इसके बाद मोबिक्विक की ओर से एक बयान जारी किया गया। कंपनी ने कहा कि अनुपम गुप्ता के साथ हुए फ्रॉड का समाधान हो चुका है। साथ ही इसे अनुपम गुप्ता ने भी स्वीकार कर लिया है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि देश में एक तरफ जहां डिजिटल सेवाएं तेजी से बढ़ रही हैं तो वहीं ऑनलाइन स्पैम और साइबर फ्रॉड के मामलों में भी वृद्धि हुई है। कंपनी ने कहा कि मोबिक्विक ने साइबर फ्रॉड से निपटने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय लागू किए हैं और इसे और मजबूत करने पर काम कर रहे हैं। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इस मामले में अनुपम कॉम्प्रॉमाइज्ड क्रेडेंशियल का शिकार हुए। टीम ने मामले को सुलझाने के लिए उनसे संपर्क किया। अब मामले को सुलझा लिया गया है और अनुपम ने भी इसे स्वीकार कर लिया है।
यह भी पढ़ें : नहीं लिया लोन फिर भी EMI के लिए धमकी भरे फोन, इंफ्लुएंसर ने किया नए स्कैम का खुलासा