---विज्ञापन---

Life Certificate अभी तक नहीं किया सबमिट? 30 नवंबर से पहले पेंशनभोगी डिजिटली कर लें काम

Life Certificate Submit Last Date: जीवन प्रमाण पत्र को पेंशनभोगी सात तरीके से जमा कर सकते हैं। चाहें तो डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट भी सबमिट कर सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 23, 2023 11:24
Share :
All pensioners, digital life certificate online, Jeevan Praman App, Jeevan Praman Portal, Life Certificate, submit your life certificate, last date to submit life certificate for pensioners 2023, Life certificate submit last date for pensioners, last date for submitting life certificate 2023, life certificate online, life certificate for pensioners online,

Life Certificate Submit Last Date: क्या आप एक पेंशनभोगी हैं? अगर हां, तो आपके लिए जीवन प्रमाण पत्र को जमा करना बहुत जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपके लिए पेंशन मिलने में समस्या हो सकती है। सरकार की ओर से सभी पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र को जमा करने के लिए आखिरी तारीख 30 नवंबर तय की गई है। इसलिए सभी पेंशभोगियों के लिए इस तारीख से पहले लाइफ सर्टिफिकेट को जमा करना जरूरी है।

घर बैठे भी कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र जमा

पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र को जमा करना जरूरी है, जिससे वो समय पर पेंशन ले सकें। ऐसा न करने पर पेंशन मिलने में दिक्कत आ सकती है। अगर आप पेंशन लेने वाले वरिष्ठ नागरिक हैं तो 7 तरीकों से अपना जीवन प्रमाण पत्र को जमा करवा सकते हैं। इसमें घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र को जमा करने की भी सुविधा मिलती है।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

News 24 Whtasapp Channel

इन 7 तरीकों से जमा कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र जमा

  1. जीवन प्रमाण पोर्टल (Jeevan Pramaan App)
  2. चेहरा प्रमाणीकरण (Face authentication)
  3. उमंग मोबाइल ऐप (Umang mobile app)
  4. डोरस्टेप बैंकिंग एजेंट (Doorstep Banking Agent)
  5. डाकघर बायोमेट्रिक डिवाइस (Post office biometric devices)
  6. वीडियो-आधारित ग्राहक पहचान प्रक्रिया (Video-Based Customer Identification Process)
  7. बैंक शाखा में जाकर भौतिक रूप से जीवन प्रमाण पत्र जमा करें (Physically submitting life certificate by visiting the bank branch)

ये भी पढ़ें- Senior Citizens ध्यान दें! बदल गया है बचत योजना में नियम, डिटेल्स में जानिए

Digital Life Certificate भी सबमिट करने की सुविधा

पेंशनभोगियों के लिए सरकार की ओर से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा करने की भी सुविधा दी जाती है। इसके लिए आपको बैंक जाने की भी जरूरत नहीं है। आसानी से घर बैठे आप जीवन प्रमाण पत्र को जमा कर सकते हैं।

क्या है डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र? (What is Digital Life Certificate)

डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र एक ऐसी सेवा है जो पेंशनभोगियों को घर बैठे ऑनलाइन तरीके से आधार नंबर और बायोमेट्रिक्स का यूज करके इस पत्र को जमा करने की सुविधा देता है। इस सेवा का इस्तेमाल केंद्र, राज्य या किसी अन्य सरकारी एजेंसी के पेंशनभोगी कर सकते हैं।

Digital Life Certificate कैसे करें जमा?

पेंशनभोगी को 7 तरीके से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा मिलती है। जबकि, पेंशनभोगियों के पास बायोमेट्रिक्स के साथ एक डिजिटल सेवा के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र को जमा करने का ऑप्शन है। इसके लिए आप डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Aadhaar Card से बदलना है लिंक मोबाइल नंबर? घर बैठे मिनटों में करें Update

हर साल अपडेट करना होता है जरूरी

आपको जानकारी के लिए बता दें कि एक पेंशनभोगी के लिए अपना जीवन प्रमाण पत्र हर साल जमा करना जरूरी है। इसके जरिए सरकार को जानकारी होती है कि आप जीवित हैं। जीवन प्रमाण पत्र 1 वर्ष के लिए वैध होता है। अगर कोई इसकी वैधता खत्म होने के बाद भी जीवन प्रमाण पत्र नहीं करता तो उसे पेंशन मिलने में दिक्कत होती है।

 

First published on: Nov 23, 2023 11:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें