---विज्ञापन---

Aadhaar Card से बदलना है लिंक मोबाइल नंबर? घर बैठे मिनटों में करें Update

Aadhaar Card Mobile Number Update: अगर आप भी अपने आधार कार्ड से लिंक फोन नंबर को बदलना चाहते हैं या अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन तरीका अपना सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 21, 2023 09:52
Share :
Aadhaar Mobile Number Update, Aadhaar Card Update, Mobile Number Update, link mobile number to aadhar card online at home, aadhar card mobile number check, update mobile number in aadhar online, aadhar card mobile number update form, aadhar card change mobile number without otp, my aadhaar, aadhar card update, uidai mobile number link,

Aadhaar Card Mobile Number Update: हर भारतीय नागरिक के लिए आधार कार्ड एक अहम दस्तावेज है। इसका इस्तेमाल सिर्फ सरकारी कामों के लिए नहीं बल्कि कई प्राइवेट से लेकर अन्य कार्यों के लिए किया जाता है। पिछले काफी वर्षों से आधार कार्ड की जरूरतें बढ़ती जा रही है। ऐसे में हर किसी के पास आधार कार्ड और उससे लिंक फोन नंबर होना जरूरी है। बैंक में भी आधार कार्ड का इस्तेमाल होता है तो ऐसे में भी इससे लिंक नंबर आपके पास होना चाहिए। जबकि, अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं जिनके पास आधार कार्ड तो है लेकिन लिंक फोन नंबर उनके परिवार के किसी और सदस्य के पास होता है, जिससे कई बार काम पड़ने पर समस्या भी हो जाती है।

अगर आपको भी लगता है कि आपके आधार कार्ड का लिंक नंबर आपके पास हो तो उसे अपने मौजूदा नंबर से लिंक कर लें। इसके लिए आपको फोन नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना होगा। आज हम आपको ऐसे तरीका बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप आसानी से आधार कार्ड को फोन नंबर से लिंक कर पाएंगे या फिर अपने आधार से नंबर को अपडेट कर सकेंगे। आइए इसका आसान प्रोसेस जानते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- PAN Card Tips: आपका पैन कार्ड असली है या नकली? मिनटों में लगाएं पता

कैसे अपडेट कर सकते हैं आधार से फोन नंबर?

आज हम आपको आधार कार्ड से फोन नंबर को अपडेट करने आसान तरीका बताने जा रहे हैं। इसके लिए आपको एनरोलमेंट सेंटर या यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाने की जरूरत नहीं है। इसकी जगह आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिए भी आधार से फोन नंबर अपडेट (How to update mobile phone via Aadhaar Card) कर सकते हैं। आइए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानते हैं।

---विज्ञापन---

घर बैठे कैसे करें आधार कार्ड से फोन नंबर अपडेट?

  1. सबसे पहले इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.ippbonline.com/) पर जाएं।
  2. साइट ओपन करने के बाद आपको कई ऑप्शन दिखेंगे जिनमें से सर्विस रिक्वेस्ट ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  3. इसके बाद नॉन-आईपीपीबी बैंकिंग को ओपन करें।
  4. यहां दिख रहे डोरस्टेप बैंकिंग पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद Aadhaar-Mobile Update शो होगा, उस पर टिक लगाएं।
  6. इसके बाद फॉर्म पेज खुलेगा, यहां सभी डिटेल्स को एंटर करें।
  7. फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर टैप करें।

ये भी पढ़ें- Beneficiary को बिना Account से जोड़े 5 लाख रुपये तक भेज सकते हैं आप, जानिए कैसे?

इसके बाद डाक विभाग द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा। दिए गए एड्रेस पर विभाग की ओर से आपके घर आएंगे जो आधार बायोमेट्रिक्स रजिस्ट्रेशन और केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करेंगे। इस तरह से आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर घर बैठे अपडेट हो जाएगा।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 21, 2023 09:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें