---विज्ञापन---

LIC पॉलिसीधारकों के लिए बेहद अहम खबर, चेक कर लें हो सकता है मोटा फायदा

LIC Unclaimed Amount : आम लोगों के लिए जरूरी खबर है। देश की सबसे पुरानी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी जहां लोगों को इंश्योरेंश पॉलिसी मुहया कराता है वहीं अपने ग्राहकों को कई सुविधाएं भी प्रदान करता है। एलआईटी लोगों को अपने बकाया दावों के साथ-साथ बकाया राशि को जानने यानी चेक करने की भी सुविधा […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Mar 16, 2024 21:08
Share :
LIC Unclaimed Amount

LIC Unclaimed Amount : आम लोगों के लिए जरूरी खबर है। देश की सबसे पुरानी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी जहां लोगों को इंश्योरेंश पॉलिसी मुहया कराता है वहीं अपने ग्राहकों को कई सुविधाएं भी प्रदान करता है। एलआईटी लोगों को अपने बकाया दावों के साथ-साथ बकाया राशि को जानने यानी चेक करने की भी सुविधा भी प्रदान करता है।

कई बार देखा गया है कि कुछ पॉलिसीधारक अपने पॉलिसी के बारे में भूल जाते हैं। ऐसे में आप घर बैठे पता कर सकते हैं कि कहीं आपका भी एलआईसी में ऐसा खाता तो नहीं है जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं हैं। इसके साथ ही कई बार देखा गया है कि किसी व्यक्ति की अचानक मृत्यु हो गई, लेकिन उनके परिजनों के पास उनके एलआई पॉलिसी होने की जारी नहीं है।

---विज्ञापन---
LIC Unclaimed Amount

LIC Unclaimed Amount

---विज्ञापन---

ऐसे में उस व्यक्ति के पॉलिसी का कोई क्लेम नहीं करता और वो कंपनी के पास ही जमा रह जाता है। ऐसे में एलआईसी ने पार्दशिता बरतते हुए अपने ग्राहकों को बकाया दावों के साथ-साथ बकाया राशि को चेक करने की भी सुविधा देता है।

कोई भी व्यक्ति अपने दावों की जानकारी LIC की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/hi/ पर जाकर आसानी से हांसिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको Unclaimed Amounts of Policyholders का विकल्प चुनना होगा।

यह भी पढ़ें- SBI Alert Customers : खाता खाली होने बचा सकती है एसबीआई की ये सलाह

यहां क्लिक करने के बाद एक विंडो खुल जाएगी, जिसमें आपको पॉलिसी होल्डर का नाम, पॉलिसी नंबर, पैन कार्ड नंबर, जन्मतिथि समेत कई जानकारी भरनी होगी। इसके बाद बाद सबमिट बटन पर क्लिक करने के साथ ही आपको दिख जाएगा कि कहीं आपको कोई अनक्लेम्ड पैसा तो नहीं है।

आपको बता दें कि अगर आप कोई पॉलिसी लेते है तो आप अपने नॉमिनी को जरूर बता दें। कई बार देखा गया है कि नॉमिनी को इसकी जानकारी नहीं होती या फिर उनको पॉलिसी के कागजात नहीं मिलते। ऐसे पॉलिसीधारक की मौत होने की स्थिति में उनके आश्रितों को इसका फायदा नहीं पाता है। अगर आप अपने पॉलिसी के नॉमिनी का नाम अपडेट करना चाहते हैं तो एलआईसी वह सुविधा भी देता है।

 

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Written By

Pankaj Mishra

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 05, 2023 04:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें