Last Chance to Exchange 2000 Notes : देश में एक अक्टूबर 2023 से बैंकिंग से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इसी कड़ी में एक अक्टूबर से देश में 2000 रुपये के नोटों का चलन बंद हो जाएगा। यानी 30 सितंबर तक लोग अपने 2000 रुपये के नोट को बैंक में जमा करा सकते हैं या फिर बदलवा सकते हैं। वहीं आज ईद-ए-मिलाद की छुट्टी के कारण देश के कई जगहों पर बैंक बंद है।
आज 29 सितंबर शुक्रवार को गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर समेत कई अन्य जगहों पर ईद-ए-मिलाद की छुट्टी के कारण बैंक बंद हैं। इससे पहले 28 सितंबर गुरुवार को नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, मणिपुर, कर्नाटक, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, झारखंड समेत कई जगहों पर ईद-ए-मिलाद की छुट्टी के कारण बैंक बंद रहा।
ऐसे में जिन जगहों पर आज बैंकों में छुट्टी है वहां के लोगों के पास अपने 2000 रुपये के नोट को जमा कराने या फिर एक्सचेंज करने के लिए अब सिर्फ एक दिन शनिवार ही बचा है। एक आंकड़े के मुताबिक तकरीबन 98 फीसदी लोगों ने अपने 2000 रुपये के नोट को बैंको में जमा करा दिया है।
प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 2 फीसदी लोगों ने अपने 2000 रुपये के नोट को बैंकों में जमा नहीं कराया है। ऐसे में इन लोगों के पास शनिवार को 2000 रुपये के नोट बदलने या जमा करने का अंतिम मौका होगा। अब सवाल उठता है कि जो लोग शनिवार तक अपने दो हजार के नोट को बैंक में जमा नहीं करा पाते हैं तो क्या उनका ये नोट रद्दी हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- दो दिन बाद कागज का टुकड़ा हो जाएगा 2000 का नोट, जानें RBI की डेडलाइन
आपको बता दें कि 19 मई, 2023 को आरबीआई (RBI) ने दो हजार रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर होने का ऐलान करते हुए कहा था कि 30 सितंबर लोग अपने 2,000 रुपये के अपने नोट को बैंक में जमा कर सकते हैं या फिर एक्सेंज करवा सकते हैं। उसके बाद 1 अक्टूब से 2000 का नोट मान्य नहीं होगा।
यह भी पढ़ें- 1 अक्टूबर से बदलने जा रहे हैं ये नियम, आपकी जेब पर पड़ सकता है असर