---विज्ञापन---

ललित मोदी की बेटी का कमाल, खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी

Lalit Modi daughter: ललित मोदी की बेटी आलिया ने कई करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी है। नेटवर्थ में भी किसी से पीछे नहीं हैं।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Oct 26, 2023 13:26
Share :
Lalit Modi, Lalit Modi daughter, lalit modi news, Aliya Modi, aliya modi net worth, Modi Enterprises, Ruchir Modi, lalit modi children, lalit modi net worth,
Photo Credit: Google

Lalit Modi daughter: ललित मोदी को कौन नहीं जानता है। भारत के अंदर आईपीएल की शुरुआत ललित मोदी ने की थी। आज आपको बताते हैं कि ललित मोदी की बेटी भी अपने पापा के जैसे बड़ी बिजनेसमैन है। आलिया ने अपने दम पर लंदन में करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी है। दरअसल आलिया प्रोफेशन से इंटीरियर डिजानयर हैं। साथ में लंदन के स्कूल से इसकी पढ़ाई की है। अपने इस प्रोफेशन से ही आलिया ने  AMRM Consultants कंपनी खोली थी, जिसकी आज मार्केट वैल्यू 8 करोड़ डॉलर है।

आलिया मोदी हैं ललित मोदी की बड़ी बेटी

आपको बताते चलें कि ललित मोदी के 2 बच्चे हैं, जिसमें आलिया मोदी ललित मोदी की बड़ी बेटी हैं। वहीं रुचिर मोदी आलिया के छोटे भाई और ललित मोदी के बेटे हैं। रुचिर मोदी इस समय मोदी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर हैं। आलिया मोदी की बात करें तो साल 2022 में इन्होंने अपने बॉयफ्रेंज ब्रेट कार्लसन से शादी की थी। कार्लसन अमेरिका के रहने वाले हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें –  जल्दी करें! बैंकों का स्पेशल ऑफर हो रहा खत्म, 31 अक्टूबर है आखिरी तारीख

मार्केट वैल्यू 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर पार

AMRM Consultants की बात करें तो आलिया इस कंपनी की फाउंडर CEO हैं। मार्केट वैल्यू 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। इसे इंडियन रुपए में देखें तो 8 करोड़ डॉलर की वैल्यू निकल कर आती है। ये कंपनी लंदन में ही interior design के लिए सलाह देती है। खबर की मानें तो इसमें 30 से 35 कर्मचारी काम करते हैं। आलिया मोदी की नेट वर्थ की बात करें तो वो 40 करोड़ है।

मोदी एंटरप्राइजेज 2.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर का

ललित मोदी के ग्रुप मोदी एंटरप्राइजेज की बात करें तो इसकी कीमत 2.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर (23,450 करोड़ रुपये) से ज्यादा है, जिसे आलिया मोदी के भाई रुचिर संभाल रहे हैं। ललित मोदी की वर्तमान में नेट वर्थ की बात करें तो वो 4555 करोड़ रुपये के करीब है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Shubham Upadhyay

First published on: Oct 26, 2023 01:26 PM
संबंधित खबरें