---विज्ञापन---

इस कंपनी की ऑर्डर बुक लगातार हो रही मजबूत, इस ‘मजबूती’ में आपके लिए छिपा है एक मौका

Stock in Focus: केईसी इंटरनेशनल को ऑर्डर के मोर्चे पर लगातार खुशखबरी मिल रही है। इस साल अब तक कंपनी कई ऑर्डर अपने नाम कर चुकी है। इस वजह से केईसी इंटरनेशनल के शेयर भी लगातार फोकस में बने हुए हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 2, 2024 12:23
Share :
केईसी इंटरनेशनल

Stock in Focus: इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी केईसी इंटरनेशनल (KEC International) की ऑर्डर बुक लगातार मजबूत होती जा रही है। कंपनी को हाल ही में एक-दो नहीं बल्कि 3 बड़े आर्डर मिले हैं। इस साल अब तक कंपनी की ऑर्डर बुक में करीब 17 हजार करोड़ रुपए के ऑर्डर दर्ज हो चुके हैं। महज 11 महीनों में यह आंकड़ा कंपनी की मजबूत होती आर्थिक स्थिति की गवाही दे रहा है। साथ ही इससे यह भी पता चलता है कि कंपनी अपने सेक्टर में डिमांड में बनी हुई है।

यहां से मिले ऑर्डर

केईसी इंटरनेशनल को लगातार मिल रहे ऑर्डर के चलते एक्सपर्ट्स का कंपनी के स्टॉक पर विश्वास बढ़ रहा है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि उसे हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अपने ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) बिजनेस में 1040 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डर में अमेरिका में प्रोजेक्ट्स के लिए टावर, हार्डवेयर और पोल की आपूर्ति शामिल है। जबकि एक अन्य ऑर्डर कॉमनवेल्थ ऑफ इंडिपेंडेंट स्टेट्स (CIS) में 220 केवी ट्रांसमिशन लाइन से जुड़ा हुआ है। सीआईएस में मिले ऑर्डर ने इस क्षेत्र में कंपनी की उपस्थिति को मजबूत करने का काम किया है। कंपनी को उम्मीद है कि इससे उसकी ऑर्डर बुक में और मजबूती आएगी।

---विज्ञापन---

ब्रोकरेज फर्म बुलिश

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान मजबूत ऑर्डर बुक के चलते केईसी इंटरनेशनल के शेयरों को लेकर बुलिश है। उसने शेयर के लिए 1250 रुपए का टारगेट प्राइस सेट करते हुए इसे खरीदने सलाह दी है। कंपनी का शेयर फिलहाल 1,050 रुपए के भाव पर उपलब्ध है। फर्म ने अपनी रिपोर्ट में उन कारणों पर भी प्रकाश डाला है, जिसके चलते उसका कंपनी पर भरोसा बढ़ा है। रिपोर्ट के अनुसार, केईसी इंटरनेशनल को ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट में लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं। इस साल यानी जनवरी से 1 दिसंबर 2024 तक उसे करीब 17 हजार करोड़ रुपए के कुल ऑर्डर मिल चुके हैं। पिछले साल के तुलना में यह आंकड़ा ज्यादा है।

ऐसा है मार्केट में प्रदर्शन

कंपनी के शेयर मार्केट में प्रदर्शन की बात करें , तो इसके शेयर शुक्रवार को भले ही गिरावट के साथ बंद हुए। लेकिन उससे पहले के पांच सत्रों में इसने ग्रीन लाइन पकड़कर कारोबार किया है। इस शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 1,094.70 रुपए है, जिसके यह बेहद नजदीक पहुंच गया है। इस साल अब तक इस शेयर ने अपने निवेशकों को 73.40% और बीते एक साल में 78.09% का रिटर्न दिया है। कंपनी की आर्थिक स्थिति में भी मजबूती देखने को मिली है। केईसी इंटरनेशनल ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 53% की वृद्धि दर्ज की है। इसी तरह उसका रिवेन्यु भी 14% उछला है।

---विज्ञापन---

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 01, 2024 04:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें