---विज्ञापन---

Adani Group राजस्थान में करेगा 7.5 लाख करोड़ का निवेश, युवाओं को मिलेगा रोजगार

Karan Adani: करण अडानी ने कहा कि अडानी ग्रुप राजस्थान में दुनिया का सबसे बड़ा इन्टीग्रेटेड ग्रीन एनर्जी ईकोसिस्टम का निर्माण करेगा।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 9, 2024 18:17
Share :
करण अडानी, फोटो क्रेडिट ANI

Karan Adani: अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) के प्रबंध निदेशक करण अडानी ने को कहा कि राजस्थान में अडानी ग्रुप अगले 5 साल के दौरान 7.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा। दरअसल, जयपुर में तीन-दिवसीय ‘राइज़िंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट’ का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को इस कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह था, जिसमें करण अडानी ने ये घोषणा की है।

बता दें कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इस दौरान राज्य के सीएम भजन लाल शर्मा समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान अपने संबोधन में करण अडानी ने कहा कि राजस्थान में ‘ग्रीन जॉब्स’ की बहार आने वाली है। उन्होंने कहा कि वह अगले कुछ सालों में यहां कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में निवेश करने वाले हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘हमारे समूह पर हुए हमलों ने हमें मजबूत बनाया है’ अमेरिकी न्याय विभाग के आरोपों पर बोले गौतम अडानी

जयपुर हवाईअड्डे पर विश्वस्तरीय फैसिलिटी होगी विकसित

करण अडानी ने आगे स्पष्ट करते हुए बताया कि अडानी ग्रुप राज्य में दुनिया का सबसे बड़ा इन्टीग्रेटेड ग्रीन एनर्जी ईकोसिस्टम का निर्माण करेगा। जिसमें 100 गीगावॉट रीन्यूएबल एनर्जी, 20 लाख टन हाइड्रोजन और 1.8 गीगावॉट पंप-हाइड्रो स्टोरेज जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अडानी ग्रुप का उद्देश्य राज्य की कनेक्टिविटी में सुधार लाना, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जयपुर हवाईअड्डे पर विश्वस्तरीय फैसिलिटी विकसित करना है।

4 नए सीमेंट संयंत्र शुरू किए जाएंगे

करण अडानी ने बताया कि ऊर्जा से अलग ग्रुप भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बनने की महत्वाकांक्षा रखता है, जिसमें राजस्थान एक अहम रोल प्ले करेगा, हम इस राज्य में प्रतिवर्ष 60 लाख टन की अतिरिक्त क्षमता बनाने के लिए 4 नए सीमेंट संयंत्र स्थापित करेंगे।  इसके अलावा करण अदाणी ने अपने संबोधन में राज्य की समृद्ध विरासत, प्राकृतिक संसाधनों और निवेशकों के बढ़ते भरोसे को देखते हुए निवेश के जरिये बदलाव आने की संभावना पर बल दिया।

भारत की GDP 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हुई

करण अडानी ने कहा कि NSE निफ्टी 8000 अंक से 23000 अंक तक पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने प्रगति की है जिससे अब महज 11% जनसंख्या ही गरीबी में जी रही है, जो पहले 23% फ़ीसदी थी। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक के दौरान भारत की GDP 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है, और इस अवधि में भारत ने 8 लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है।

ये भी पढ़ें: अडानी पावर ने हासिल की एक और सफलता, एसएंडपी ग्लोबल से मिला शानदार CSA स्कोर

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 09, 2024 06:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें