बदले-बदले से सरकार नजर आते हैं…अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप पिछले कार्यकाल के मुकाबले इस बार काफी अलग दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, बेजोस पर भी यही बात लागू होती है। बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में बेजोस उनसे कई मौकों पर भिड़े, लेकिन अब वह ट्रंप की तारीफ में मशगूल हैं।
बदल गई सोच
अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस ने न्यूयॉर्क टाइम्स डील बुक समिट के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि मैंने अब तक जो देखा है, वह यह है कि ट्रंप पहली बार की तुलना में अधिक शांत हैं – अधिक आत्मविश्वासी, अधिक स्थिर हैं। बेजोस का यह बयान दर्शाता है कि वह ट्रंप के बारे में अपनी सोच पूरी तरह बदल चुके हैं। क्योंकि पहले वह कई मौकों पर ट्रंप के खिलाफ बोल चुके हैं।
The peaceful transfer of power is a hallmark of America, and it’s been an honor to witness it up close. Congratulations to President @realDonaldTrump and Vice President @JDVance. Excited to collaborate on accelerating innovation and supercharging the American economy. pic.twitter.com/u7sqLlXRUj
— Jeff Bezos (@JeffBezos) January 21, 2025
---विज्ञापन---
बदलाव की वजह?
बेजोस अमेरिकी मीडिया कंपनी वॉशिंगटन पोस्ट के भी मालिक हैं। डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में वह अखबार की कवरेज को लेकर ट्रंप के साथ कई बार भिड़े थे। हालांकि, अब उन्हें लगने लगा है कि ट्रंप रचनात्मक दृष्टिकोण रखते हैं और पहले से अच्छा शासन चला रहे हैं। कुछ वक्त पहले भी उन्होंने इसी तरह डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की थी। यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि ट्रंप की राजनीति अब पहले से ज्यादा आक्रमक है और ऐसे में उनके खिलाफ जाना किसी को भी भारी पड़ सकता है।
कितनी है दौलत?
न्यूयॉर्क टाइम्स की डीलबुक समिट में बोलते हुए बेजोस ने आगे कहा, ‘मुझे बहुत उम्मीद है और ऐसा लगता है कि रेगुलेशन को कम करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप के पास बहुत ऊर्जा है। मेरा दृष्टिकोण यह है कि अगर मैं इस काम में उनकी मदद कर सकता हूं, तो जरूर करूंगा, क्योंकि हमारे देश में वाकई रेगुलेशन बहुत अधिक हैं’। बेजोस की संपत्ति की बात करें, तो वह 222 अरब डॉलर के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं। पिछले 24 घंटों में उनकी दौलत 4.14 अरब कम हुई है और इस साल यह आंकड़ा 16.5 अरब रहा है।