---विज्ञापन---

Jeet Adani Engagement: गौतम अडाणी के बेटे जीत की हुई सगाई, जानें कौन हैं उनकी होने वाली दुल्हनिया दिवा शाह

Jeet Adani Engagement: उद्योगपति गौतम अडाणी के बेटे जीत अडाणी ने रविवार को सगाई कर ली। जीत की सगाई समारोह का आयोजन अहमदाबाद में किया गया था। सगाई समारोह में उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए। बता दें कि जीत अडाणी की होने वाली दुल्हन का नाम दिवा जैमीन शाह है। दिवा […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Mar 15, 2023 11:13
Share :
Jeet Adani Engagement, Gautam Adani, Gautam Adani son, Jeet Adani got engaged, Diva Shah, Jeet Adani bride

Jeet Adani Engagement: उद्योगपति गौतम अडाणी के बेटे जीत अडाणी ने रविवार को सगाई कर ली। जीत की सगाई समारोह का आयोजन अहमदाबाद में किया गया था। सगाई समारोह में उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए। बता दें कि जीत अडाणी की होने वाली दुल्हन का नाम दिवा जैमीन शाह है।

दिवा जैमीन शाह हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं। जीत और दिवा की सगाई समारोह को काफी निजी रखा गया था, इसलिए इस संबंध में काफी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है। सगाई समारोह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें जीत और दिवा पेस्टल टोन में पारंपरिक पोशाक में दिख रहे हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Senior Citizens Fare Concession: रेल यात्रा पर वरिष्ठ नागरिकों को फिर से मिलेगी छूट! संसद की स्थायी समिति ने लिया पक्ष

यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया से जीत ने की है पढ़ाई

पेस्टल ब्लू दुपट्टे के साथ कढ़ाई वाले लहंगे में दिवा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, जीत हल्के रंग की कढ़ाई वाली जैकेट के साथ पेस्टल ब्लू कुर्ता सेट में दिखे। जीत अडाणी ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से अपनी पढ़ाई पूरी की। वह 2019 में अदाणी समूह में शामिल हुए और वर्तमान में समूह वित्त के उपाध्यक्ष हैं।

---विज्ञापन---

जीत ने अडाणी समूह की वेबसाइट पर उल्लेखित स्ट्रैटेजिक फाइनेंस, कैपिटल मार्केट्स और रिस्क एंड गवर्नेंस पॉलिसी को देखते हुए ग्रुप सीएफओ के कार्यालय में अपना करियर शुरू किया। वेबसाइट के मुताबिक, जीत अडाणी ग्रुप के एयरपोर्ट के कारोबार के साथ-साथ अडाणी डिजिटल लैब्स का भी नेतृत्व करते हैं।

और पढ़िए –बिजनेस से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 14, 2023 03:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें