---विज्ञापन---

क्या आपके Aadhaar Card का हो रहा गलत इस्तेमाल? कैसे लगा सकते हैं पता

Aadhaar Misuse Check: अगर आपके आधार कार्ड का दुरुपयोग कर रहा है तो आप आधिकारिक myAadhaar पोर्टल पर इसकी जांच कर सकते हैं। यहां हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Jan 24, 2025 22:49
Share :
Aadhaar Card
Aadhaar Card

Aadhaar Misuse Check: आधार कार्ड भारतीयों के लिए एक अहम डाक्यूमेंट है, जिसका इस्तेमाल सरकारी कामों के साथ-साथ आईडी प्रूफ के तौर पर भी किया जाता है। चूंकि भारत सरकार डिजिटलीकरण को प्राथमिकता दे रही है, ऐसे में अब ज्यादातर काम ऑनलाइन हो रहे हैं। भले ही इससे लोगों का काम आसान हो गया है, लेकिन इसके अपने जोखिम भी हैं। बता दें कि स्कैमर्स आपके आधार कार्ड जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में हम आपको यहां कुछ तरीके बताएंगे, जिससे आप चेक कर सकते हैं कि कहीं आपके आधार का कोई और उपयोग तो नहीं कर रहा है।

कैसे करें चेक?

अगर आपको कभी ऐसा शक होता है कि आपके आधार कार्ड का उपयोग कोई दूसरा व्यक्ति तो नहीं कर रहा है, तो आप उनके आधार से जुड़ी एक्टिविटी को वेरिफाई कर सकते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आपको ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री चेक की सुविधा देता है। आप ऑफिशियल myAadhaar पोर्टल पर जा सकते हैं और इस सुविधा के साथ अपने आधार नंबर से जुड़ी एक्टिविटी की जांच कर सकते हैं। इसके लिए आपको हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

---विज्ञापन---
  • सबसे पहले ऑफिशियल myAadhaar वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालने के बाद ‘Login With OTP’ पर क्लिक करें।
  • अब, अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए वन-टाइम पासवर्ड को डालें।
  • इससे आपका अकाउंट खुल जाएगा।
  • अब अपनी ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री को एक्सेस करने के लिए इस पर क्लिक करें।
  • आधार के यूज को चेक करने के लिए एक टाइमलाइन चुनें और लिस्ट चेक करें।
  • यहां अगर आपको कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई देती है, तो तुरंत इसकी रिपोर्ट करें।
Aadhaar Card Safety Tips

Aadhaar Card Safety Tips

कैसे करें रिपोर्ट?

अगर आपको अपने आधार नंबर से जुड़ी कोई संदिग्ध गतिविधि दिखती है, तो आप UIDAI की टोल-फ्री हेल्पलाइन 1947 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा help@uidai.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Stock Market: आज फिर गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, बीते 4 महीने में 12% लुढ़का

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Jan 24, 2025 08:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें