---विज्ञापन---

Indian Railways: अब विदेशों में भी जाएगी भारतीय रेल, शुरू होने वाली है पहली अंतर्राष्ट्रीय ट्रेन सर्विस

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। भारतीय रेलवे जल्द ही भारत और भूटान के बीच अंतरराष्ट्रीय ट्रेन सेवाएं शुरू करेगा। केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने जानकारी देते हुए कहा कि पड़ोसी देश के बीच ट्रेन भारत के असम से संचालित की जाएगी और इसका उद्देश्य दोनों देशों के […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 8, 2023 12:46
Share :
train to bhutan

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। भारतीय रेलवे जल्द ही भारत और भूटान के बीच अंतरराष्ट्रीय ट्रेन सेवाएं शुरू करेगा। केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने जानकारी देते हुए कहा कि पड़ोसी देश के बीच ट्रेन भारत के असम से संचालित की जाएगी और इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच पर्यटन में सुधार करना होगा।

पर्यटन को बड़ा बढ़ावा

मामले में चल रही प्रगति के बारे में बात करते हुए, एस जयशंकर ने कहा कि भूटान पर्यटकों की आवाजाही के लिए ‘बहुत उत्सुक’ है। ANI की एक रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, ‘हम भूटान और असम के बीच रेल लिंक पर बातचीत कर रहे हैं क्योंकि भूटान पर्यटकों के लिए और अधिक पॉइंट खोलने के लिए बहुत उत्सुक है और यह असम के लिए बहुत अच्छा है।’

---विज्ञापन---

भारत, भूटान के बीच पहला रेलवे लिंक

एक बार पूरा होने पर, यह भारत और भूटान के बीच पहला रेलवे कनेक्शन होगा और 2026 तक इसके पूरा होने की उम्मीद है। इस साल अप्रैल में, भूटान के विदेश मंत्री डॉ तांडी दोरजी ने कहा था कि भूटान सरकार पहले इस परियोजना पर काम करेगी और फिर Samtse, Phuentsholing, Nganglam, और Samdrupjongkhar जैसे अन्य क्षेत्रों को जोड़ने पर विचार करेगी।

इससे पहले, Bhutan Live ने एक रिपोर्ट में कहा था कि भारत और भूटान के बीच रेलवे लिंक का निर्माण शुरू करने के लिए सर्वेक्षण अप्रैल 2023 में पूरा हो गया था और रेलवे लिंक भूटान के गेलेफू और भारत के असम में कोकराझार को जोड़ेगा।

---विज्ञापन---

विदेश मंत्री ने कहा कि भारत असम के साथ रेलवे कनेक्टिविटी के लिए भूटान से बातचीत कर रहा है। जयशंकर ने कहा, ‘हम भूटान और असम के बीच रेल लिंक पर बातचीत कर रहे हैं, भूटान पर्यटकों के लिए और अधिक प्वाइंट खोलने के लिए बहुत उत्सुक है और यह असम के लिए बहुत अच्छा है।’

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Aug 08, 2023 12:46 PM
संबंधित खबरें