---विज्ञापन---

Indian Railways: ट्रेनों के पीछे बने ‘X’ का क्या होता है मतलब? रेलवे ने पूछा सवाल, आप दीजिए जवाब

Indian Railways: ट्विटर ने अपना लोगो बदल दिया है। चिड़िया से अब यह X हो गया है। अब यदि ट्विटर को खोलेंगे तो ब्लू चिड़िया की जगह X का साइन दिखाई देगा। पिछले कुछ दिनों से ट्विटर का लोगो का चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच भारतीय रेलवे ने भी जनता से एक […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jul 25, 2023 16:07
Share :

Indian Railways: ट्विटर ने अपना लोगो बदल दिया है। चिड़िया से अब यह X हो गया है। अब यदि ट्विटर को खोलेंगे तो ब्लू चिड़िया की जगह X का साइन दिखाई देगा। पिछले कुछ दिनों से ट्विटर का लोगो का चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच भारतीय रेलवे ने भी जनता से एक सवाल पूछ लिया है। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने मंगलवार को भारतीय रेलवे की एक ट्रेन की तस्वीर ट्वीट की, जिस पर बड़ा पीला कलर का ‘X’ लिखा हुआ है।

तस्वीर को ट्वीट करते हुए, दक्षिण पश्चिम रेलवे ने कहा, ‘#भारतीयरेलवे का ‘X’ फैक्टर। क्या आप जानते हैं कि कोच पर बने X चिन्ह का क्या मतलब होता है?’

---विज्ञापन---

आपके देखा होगा कि प्रत्येक ट्रेन के अंतिम डिब्बे पर हमेशा एक ‘X’ अंकित होता है, जिससे पता चलता है कि ट्रेन पूरा स्टेशन पार कर चुकी है। इस तरह रेलवे अधिकारियों को पता चल जाता है कि कोई भी कोच छूटा नहीं है।

पोस्ट को 1100 से अधिक लाइक मिले और लगभग 100 के करीब रीट्वीट किया गया।

 

और पढ़िए – यात्रियों को टिकट बुक करने में आ रही है दिक्कत, IRCTC ने बताई ये वजह

 

रेल मंत्रालय ने समझाया X का मतलब

इस साल मार्च में, रेल मंत्रालय ने एक ट्रेन पर पीले ‘X’ की तस्वीर के साथ एक ट्वीट साझा किया और लोगों से पूछा कि क्या उन्हें पता है कि ‘X फैक्टर’ का क्या मतलब है।

मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘क्या आप जानते हैं? ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर ‘X’ यह दर्शाता है कि ट्रेन बिना किसी डिब्बा को पीछे छोड़े सुरक्षित तरीके से गुजर गई है।’

उन्होंने तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी जोड़ा जिसमें लिखा है, ‘अक्षर ‘X’ दर्शाता है कि यह ट्रेन का आखिरी कोच है। रेलवे अधिकारियों को इस बात की पुष्टि मिल जाती है कि ट्रेन पूरी तरह गुजर चुकी है और कोई भी कोच पीछे नहीं छूटा है।’

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Jul 25, 2023 02:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें