---विज्ञापन---

Indian Railways: सबरीमाला के भक्तों के लिए 2 महीने तीर्थयात्रा सीजन के लिए चलेंगी विशेष ट्रेनें, देखें- क्या आपके स्टेशन पर भी रुकेगी?

Sabarimala special trains: भगवान अयप्पा के पवित्र उत्सव के मौसम की शुरुआत को चिह्नित करते हुए सबरीमाला ने 17 नवंबर को भक्तों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए। दो महीने लंबी वार्षिक तीर्थयात्रा का मौसम शुरू हो चुका है। इसे देखते हुए, दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) सबरीमाला तीर्थयात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Nov 28, 2022 11:48
Share :

Sabarimala special trains: भगवान अयप्पा के पवित्र उत्सव के मौसम की शुरुआत को चिह्नित करते हुए सबरीमाला ने 17 नवंबर को भक्तों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए। दो महीने लंबी वार्षिक तीर्थयात्रा का मौसम शुरू हो चुका है। इसे देखते हुए, दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) सबरीमाला तीर्थयात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए दिसंबर और जनवरी में 38 सबरीमाला विशेष ट्रेनें चलाएगा।

शेड्यूल के अनुसार, मौजूदा सीजन का पहला चरण 27 दिसंबर को समाप्त हो रहा है, दूसरे चरण के लिए 30 दिसंबर को फिर से खुलेगा। धार्मिक उत्सव 14 जनवरी को समाप्त होगा – ‘Makara Vilakku’ – जब सूर्यास्त के तुरंत बाद क्षितिज पर एक दिव्य प्रकाश दिखाई देगा।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Gold Price Update: लग्न के सीजन में सातवें आसमान से गिरा सोना और चांदी, जानें ताजा भाव

सबरीमाला तीर्थयात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें

ये ट्रेनें तेलंगाना और आंध्र प्रदेश दोनों में विभिन्न गंतव्यों और केरल में कोल्लम और कोट्टायम के बीच संचालित की जाएंगी।

---विज्ञापन---
  • हैदराबाद-कोल्लम स्पेशल ट्रेनें हर सोमवार 5, 12, 19 और 26 दिसंबर और 2,9 और 16 जनवरी को चलाई जाएंगी।
  • कोल्लम और हैदराबाद के बीच विशेष ट्रेनें प्रत्येक मंगलवार 6, 13, 20 और 27 दिसंबर और 3,10 और 17 जनवरी को चलेंगी।
  • नरसापुर-कोट्टायम विशेष ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार 2, 9, 16 व 30 तथा 6 व 13 जनवरी को चलाई जाएगी।
  • वापसी दिशा में स्पेशल ट्रेन 3,10,17 व 31 दिसंबर व 7 व 14 जनवरी (शनिवार) को चलेगी।
  • सिकंदराबाद और कोट्टायम के बीच विशेष ट्रेनें 4, 11, 18 और 25 दिसंबर और 1 और 8 जनवरी (रविवार) को चलाई जाएंगी।
  • कोट्टायम-सिकंदराबाद विशेष ट्रेनें 5, 12, 19 और 26 दिसंबर और 2 और 9 जनवरी (सोमवार) को निर्धारित हैं।

सबरीमाला स्पेशल ट्रेन रूट

हैदराबाद-कोल्लम-हैदराबाद विशेष ट्रेनें सिकंदराबाद, नलगोंडा, मिरयालगुडा, नादिकुडे, सत्तेनपल्ली, गुंटूर, तेनाली, बापटला, चिराला, ओंगोल, कवाली, नेल्लोर, गुडुर, रेनिगुंटा, तिरुपति, चित्तूर, कटपाडी, जोलारपेट्टई, सलेम, इरोड, तिरुपुर, कोयम्बटूर, पालघाट, त्रिशूर, अलुवा, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, चेंगनाचेरी, तिरुवल्ला, चेंगन्नूर, मवेलिकेरा, कयानकुलम और सास्थानकोटा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेंगी।

अभी पढ़ें –  कच्चे तेल के दाम में गिरावट के बीच भारत में पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी

नरसापुर-कोट्टायम-नरसापुर विशेष ट्रेनें पलाकोल्लू, भीमावरम, भीमावरम टाउन, अकिविदु, कैकलुरु, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा, तेनाली, बापटला, चिराला, ओंगोल, नेल्लोर, गुडूर, रेनिगुंटा, तिरुपति, चित्तूर, कटपाडी, जोलारपेट्टई, सलेम, इरोड में रुकेंगी , तिरुप्पुर, कोयम्बटूर, पलक्कड़, त्रिशूर, अलुवा और एर्नाकुलम टाउन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेंगी।

सिकंदराबाद-कोट्टायम-सिकंदराबाद विशेष ट्रेनें चेरलापल्ली, नलगोंडा, मिरयालगुडा, नादिकुडे, पिदुगुराल्ला, सत्तेनपल्ली, गुंटूर, तेनाली, बापटला, चिराला, ओंगोल, नेल्लोर, गुडूर, रेनिगुंटा, काटपाडी, जोलारपेट्टई, सलेम, इरोड, तिरुपुर, कोयम्बटूर, पालघाट, त्रिशूर, अलुवा और एर्नाकुलम टाउन पर दोनों दिशाओं में रुकेंगी।

अभी पढ़ें  बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 26, 2022 05:34 PM
संबंधित खबरें