Indian Railways Latest Update: भारतीय रेलवे आए दिन यात्रियों के लिए अपडेट लेकर आता रहता है। हाल ही में, खबर आ रही है कि रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेल प्रशासन के मुताबिक स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग काम होना है जिस वजह से यह निर्णय लिया गया है। जानें किस-किस ट्रेन को किया गया कैंसिल?
As summer vacation traveling picks up steam, let's remember our passenger etiquette.🚉
---विज्ञापन---WT urges that passengers refrain from carrying inflammable items onboard trains.#SocialMessage #Awareness #ResponsibleRailYatri pic.twitter.com/qx8AHZc7nJ
— West Central Railway (@wc_railway) April 9, 2024
---विज्ञापन---
कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट
- 06623/06624 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल ट्रेन 9 अप्रैल से 22 अप्रैल तक कैंसिल की गई।
- 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस 9 से 22 अप्रैल तक सेवा में नहीं होगी।
- 11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 10 अप्रैल से 23 अप्रैल तक कैंसिल रहेगी।
- 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 10, 13, 17 और 20 अप्रैल के लिए कैंसिल कर दी गई है।
- 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन 11, 16, 18 और 23 अप्रैल को रद्द रहेगी।
- 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 14 अप्रैल और 21 अप्रैल को सेवा में नहीं होगी।
- 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 15 अप्रैल और 21 अप्रैल को दोनों तरफ के लिए नहीं चलेगी।
- 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन 8 और 15 अप्रैल को और 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 10 और 17 अप्रैल को नहीं चलेगी।
- 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस को 8 अप्रैल और 15 अप्रैल के लिए रद्द कर दिया है।
- 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस 11 अप्रैल और 18 अप्रैल को सेवा में नहीं होगी।
- 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 12 और 19 अप्रैल के लिए कैंसिल कर दी गई है।
- 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस 13 अप्रैल और 20 अप्रैल को रद्द कर दिया है।
पश्चिम मध्य रेल से कई ट्रेनों को कैंसिल तो कर दिया गया है लेकिन यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए रेल विभाग ने 139 पर संपर्क करने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, ट्रेन लेट हो तो इस तरह वापस होगा पूरा पैसा