---विज्ञापन---

Indian Railways: रेलवे के नए टाइम टेबल में 500 एक्सप्रेस ट्रेनों की गति बढ़ाई गई, सभी डिटेल्स पर मारें एक नजर

नई दिल्ली: रेल मंत्रालय ने सोमवार से रेलवे के नए टाइम टेबल के जरिए 500 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड बढ़ा दी है। अब ये एक्सप्रेस ट्रेनें 10 से 70 मिनट की तेजी से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी। इसके साथ ही रेलवे ने 130 सेवाओं यानी 65 जोड़े को एक्सप्रेस से सुपरफास्ट में बदल दिया […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Oct 6, 2022 11:56
Share :
Railway, Special Train, Train

नई दिल्ली: रेल मंत्रालय ने सोमवार से रेलवे के नए टाइम टेबल के जरिए 500 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड बढ़ा दी है। अब ये एक्सप्रेस ट्रेनें 10 से 70 मिनट की तेजी से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी। इसके साथ ही रेलवे ने 130 सेवाओं यानी 65 जोड़े को एक्सप्रेस से सुपरफास्ट में बदल दिया है। उम्मीद है कि नए टाइम टेबल से ट्रेनों के समयपालन में करीब 9 फीसदी का सुधार होगा, जिससे करीब 84 फीसदी ट्रेनें सही समय पर अपने गंतव्य पर पहुंचेंगी।

अभी पढ़ें Good news for online payers: अब इस क्रेडिट कार्ड से 2,000 रुपये तक के UPI भुगतान पर नहीं लगेगा कोई चार्ज

भारतीय रेलवे प्रतिदिन लगभग 3240 मेल / एक्सप्रेस ट्रेनें चलाता है जिसमें वंदे भारत एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, युवा एक्सप्रेस, उदय एक्सप्रेस शामिल हैं।

इनके अलावा लगभग 3000 यात्री ट्रेनें और लगभग 5600 से अधिक उपनगरीय ट्रेनें प्रतिदिन चलती हैं जिनमें लगभग 2.23 करोड़ लोग प्रतिदिन यात्रा करते हैं। इनके अलावा बड़ी संख्या में मालगाड़ियों का संचालन किया जाता है।

इन ट्रेनों को समयबद्ध तरीके से चलाने और समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। हर साल ट्रेनों का नया टाइम टेबल बनाते हुए ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।

अभी पढ़ें Delhi: नहीं दिखाया PUC सर्टिफिकेट तो वाहन मालिकों की हो जाएगी RC खराब? तेल नहीं मिलेगा वो अलग!

महामारी के दौरान रेलवे ने आईआईटी मुंबई के साथ मिलकर जीरो बेस्ड टाइम टेबल बनाने की कोशिश की थी। इन तमाम कोशिशों के बाद 1 अक्टूबर 2022 से नया टाइम टेबल लागू कर दिया गया है। इसमें रेलवे की सभी ट्रेनों की औसत गति में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 04, 2022 06:13 PM
संबंधित खबरें