Train Running Late Due to Fog: बदलते मौसम की वजह से कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं तो कई को कैंसिल र दिया गया है। कोहरे के चलते कम हुई विजिबिलिटी के कारण रेलवे रोज कई ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है। वहीं, दिल्ली आने वाली और जाने वाली भी कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। रेलवे ने 21 दिसंबर के लिए भी कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। जिसमें कई कोहरे की वजह से तो कई को रेलवे लाइन पर हो रहे काम की वजह से कैंसिल किया गया है। देखिए पूरी लिस्ट।
कोहरे के कारण कौन सी ट्रेनें कैंसिल?
ट्रेन संख्या- 15057 गोरखपुर,आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 27 फरवरी2025 तक कैंसिल
ट्रेन संख्या- 5058 आनन्द विहार टर्मिनल,गोरखपुर एक्सप्रेस 26 फरवरी 2025 तक कैंसिल
ट्रेन संख्या- 15059 लालकुआं,आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 27 फरवरी 2025 तक कैंसिल
ट्रेन संख्या- 15081 नकहा जंगल,गोमतीनगर एक्सप्रेस 1 मार्च 2025 तक कैंसिल
ट्रेन संख्या- 15082 गोमतीनगर,नकहा जंगल एक्सप्रेस 28 फरवरी 2025 तक कैंसिल
ट्रेन संख्या- 11897 आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, 24 दिसंबर तक कैंसिल
ट्रेन संख्या- 11808 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन-आगरा कैट, 24 दिसंबर तक कैंसिल
ट्रेन संख्या- 11901 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा कैट,23 दिसंबर तक कैंसिल
ट्रेन संख्या- 11902 आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, 22 दिसंबर तक कैंसिल
ट्रेन संख्या- 11903 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-इटावा, 22 दिसंबर तक कैंसिल
ट्रेन संख्या- 11904 इटावा जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-23 दिसंबर तक कैंसिल
ये भी पढ़ें: Indian Railways: कोहरे से लेट 11 ट्रेनों की लिस्ट जारी, दिल्ली से देर से चलेंगी 4 गाड़ियां
अन्य ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन संख्या- 04652 अमृतसर-जयनगर हमसफर स्पेशल- 18 दिसंबर से 5 जनवरी तक के लिए कैंसिल
ट्रेन संख्या- 04651 जयनगर-अमृतसर हमसफर स्पेशल- 20 दिसंबर से 7 जनवरी तक के लिए कैंसिल
ट्रेन संख्या- 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल- 20 दिसंबर से 3 जनवरी तक के लिए कैंसिल
ट्रेन संख्या- 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल- 23 दिसंबर से 6 जनवरी तक के लिए कैंसिल
ट्रेन संख्या- 09152 सूरत-वलसाड मेमो स्पेशल बिलिमोरा में समाप्त हो जाएगी और बिलिमोरा एवं वलसाड के बीच आंशिक तौर पर कैंसिल
ट्रेन संख्या- 09153 अम्बरगाम रोड-वलसाड मेमू स्पेशल कैंसिल
ट्रेन संख्या- 09154 वलसाड-उमरगाम रोड मेमू स्पेशल कैंसिल
Train Rescheduled
Train No.12134 Mangaluru Junction-CSMT Mumbai Superfast Express, scheduled to leave Mangaluru Junction at 14.00 hrs on 20.12.2024 is rescheduled to 15.15 hrs due to the late running of pairing train(Late by 1 hour 15 mins).#indianrailway#SouthernRailway pic.twitter.com/DLeDfNcFFN
— Palakkad Division (@DRMPalghat) December 20, 2024
किन ट्रेनों के बदले रूट?
ट्रेन संख्या- 12626 नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम केरला एक्सप्रेस 21 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग वाया मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना
ट्रेन संख्या- 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 21 को परिवर्तित मार्ग वाया ग्वालियर-गुना-बीना
ट्रेन संख्या- 12626 नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम केरला एक्सप्रेस 21 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग वाया मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना
ट्रेन संख्या- 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 21, 23, 25, 28, 30 दिसंबर और 1,4 और 6 जनवरी को परिवर्तित मार्ग बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर के रास्ते चलेगी।