---विज्ञापन---

बिजनेस

10, 20, 50 या फिर 100 जैसे नोटों की गड्डी ऑनलाइन मंगाना कितना रिस्की? पढ़ें RBI का नियम

Online currency note sales: आजकल सबकुछ ऑनलाइन हो गया है। नोटों की गड्डी भी ऑनलाइन मिल रही है। ऐसे में लोगों को शादी या दूसरे आयोजनों के लिए नोटों की गड्डी आसानी से मिल जाती है, लेकिन इसमें जोखिम भी है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Feb 21, 2025 10:01

Currency Available Online: शादी के मौसम या दूसरे कई आयोजनों में 10, 20 जैसे नोटों के बंडल की डिमांड काफी बढ़ जाती है, लेकिन बैंकों के लिए अमूमन इस डिमांड को पूरा कर पाना आसान नहीं होता। ऐसे में लोगों को यहां-वहां भटकना पड़ता है। कई वेबसाइट लोगों की इस परेशानी को दूर करने का दावा कर रही हैं। वह छोटे से लेकर बड़े नोट तक, सब ऑनलाइन बेच रही हैं। हालांकि, ऑनलाइन नोट मंगवाना रिस्की भी हो सकता है। ऑनलाइन मंगवाए जाने वाले नोट फेक तो नहीं हैं? पेमेंट करने के बाद डिलीवरी होगी या नहीं? जैसे सवाल हमेशा मन में बने रहेंगे।

आपकी परेशानी, उनका फायदा

10, 20, 50 या फिर 100 जैसे नोटों की डिमांड अपेक्षाकृत ज्यादा रहती है। खासकर शादी या दूसरे किसी आयोजन में इसकी डिमांड में एकदम से उछाल आ जाता है। ऐसे में लोग बैंकों का रुख करते हैं, लेकिन उनके लिए भी सबकी डिमांड पूरी कर पाना संभव नहीं होता। यहां से शुरू होती है भागदौड़। दोस्त, रिश्तेदार या फिर पड़ोस का दुकानदार सबसे गुहार लगाई जाती है। लोगों की इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए कुछ वेबसाइट ऑनलाइन नोटों की बिक्री कर रही हैं।

---विज्ञापन---

यहां ऑनलाइन मिल रहे हैं नोट

कलेक्शन बाजार (Collectionbazzar), कलेक्टर बाजार (collectorbazar) और कॉइन बाजार (coinbazzar) जैसी कुछ वेबसाइट हैं, जहां नोटों की कड़क गड्डी आसानी से खरीदी जा सकती है। कुछ वक्त पहले तक ईबे पर भी भारतीय करेंसी मिल रही थी, लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है। इन साइट्स पर नोटों को उनके सीरियल नंबर या किसी और वजह से खास बताकर बेचा जाता है। ऐसे में उनकी कीमत भी ज्यादा रखी जाती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – बीमा सेक्टर में शेयर बाजार वाला सिस्टम, 1 मार्च से हो रहा है बड़ा बदलाव, आप पर कैसे पड़ेगा असर?

महंगा मिलने की यह है वजह

उदाहरण के तौर पर, कलेक्शन बाजार पर 10 रुपये के 100 नोट 1850 रुपये में उपलब्ध हैं। जबकि इसकी असल कीमत 1000 रुपये है। वहीं, कॉइन बाजार 786 सीरीज से शुरू होने वाले 10 के नोटों का बंडल 5,250 रुपये में बेच रहा है। इसी तरह , 10 रुपये के 9 यूनिक नोटों की कीमत यहां 997.50 रखी गई है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, चूंकि रुपया लीगल टेंडर है, इसलिए उसे अधिक कीमत में नहीं बेचा जा सकता। शायद यही वजह है कि कंपनियां सीरियल नंबर या किसी और वजह से खास बताकर उन्हें अधिक दाम में बेच रही हैं। ऑनलाइन नोट मंगवाना रिस्की भी हो सकता है। इसलिए सोच-समझकर ही ऐसा करें।

क्या कहता है नियम?

एक रिपोर्ट के अनुसार, यदि कोई पोर्टल “Numismatic Value” यानी किस खास नंबर वाली करेंसी को बेचता है, तो RBI को कोई समस्या नहीं है। रिपोर्ट में RBI के अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि Numismatic Value की करेंसी का व्यापार न तो कानूनी है और न ही अवैध है क्योंकि आरबीआई के पास इस मुद्दे पर कोई स्पष्ट दिशानिर्देश या कानून नहीं है। संडे गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ साल पहले इस संबंध में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई थी। इसके बाद मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने ऑनलाइन पोर्टल ईबे को भारतीय करेंसी को उसके अंकित मूल्य से अधिक में बेचने के लिए नोटिस जारी किया था।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Feb 21, 2025 10:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें