---विज्ञापन---

बिजनेस

Trump Tariff: कौन से फार्मा स्टॉक्स से फिलहाल दूरी है जरूरी, यहां देख लें पूरी लिस्ट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान ने भारतीय फार्मा सेक्टर में खलबली मचा दी है। ट्रंप ने कहा है कि अब वह दवाओं पर भी बड़ा टैरिफ लगाएंगे। भारत की कई कंपनियां कारोबार के लिहाज से अमेरिका पर निर्भर हैं, ऐसे में टैरिफ से उनकी परेशानियों में इजाफा हो सकता है और उनके स्टॉक्स बड़ा गोता लगा सकते हैं।

Author Edited By : Neeraj Updated: Apr 9, 2025 12:19

यदि आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं और फार्मा स्टॉक्स पर दांव लगाने का सोच रहे हैं, तो फिलहाल वेट एंड वॉच की रणनीति आपके लिए बेहतर होगी। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दवाओं पर बड़े टैरिफ का ऐलान किया है। जबकि पहले उन्होंने फार्मास्यूटिकल्स को टैरिफ के दायरे से बाहर रखा था। ट्रंप के इस कदम से भारत को बड़े नुकसान की आशंका उत्पन्न हो गई है।

सबसे ज्यादा उत्पादन कहां?

डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अमेरिका अब दवाइयों पर टैरिफ लगाने वाला है। उन्होंने कहा कि हम एक जरूरी कदम उठाने जा रहे हैं। इसका मकसद दवा कंपनियों पर चीन जैसे देशों से अपना कारोबार हटाकर अमेरिका में फैक्ट्रियां लगाने के लिए दबाव डालना है। दुनिया में सबसे ज्यादा दवाइयां चीन, भारत और यूरोप बनाते हैं। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ से तीनों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा। भारत की कुछ कंपनियों का कारोबार अमेरिका पर काफी निर्भर है, लिहाजा उन पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा और परिणामस्वरूप उनके शेयर भी नीचे आ सकते हैं।

---विज्ञापन---

इन कंपनियों को बड़ा खतरा

फार्मा टैरिफ की खबर के साथ ही निफ्टी फार्मा इंडेक्स गिर गया है। कई दिग्गज दवा कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। इसमें Aurobindo Pharma, Sun Pharma, Lupin, Dr. Reddy’s और Gland Pharma जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं। इन कंपनियों का कारोबार अमेरिका पर काफी हद तक निर्भर है, इसलिए टैरिफ लागू होने की स्थिति में इनकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है। इसी आशंका में इनके स्टॉक्स गिर रहे हैं और स्थिति स्पष्ट न होने तक आगे भी इनमें गिरावट आ सकती है।

यूएस में किसका, कितना हिस्सा?

अरबिंदो फार्मा के रेवेन्यू में अमेरिकी एक्सपोर्ट की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है। कंपनी अमेरिकी बाजार में जेनेरिक दवाओं की एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता है। अरबिंदो फार्मा का करीब 48% राजस्व अमेरिकी बाजार से आता है। सीएनबीसीटीवी 18 की रिपोर्ट के अनुसार, सन फार्मा को यूएस मार्केट से 32%, ग्लैंड फार्मा को 50%, डॉ रेड्डी को 47%, Zydus Life को 46%, लुपिन को 37%, सिप्ला को 29% और टोरेंट फार्मा को 9% रेवेन्यू मिलता है। ऐसे में टैरिफ लागू होने पर इन कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

---विज्ञापन---

अब बदल गई है तस्वीर

2 अप्रैल को जब डोनाल्ड ट्रंप ने अपने जवाबी टैरिफ से फार्मा सेक्टर को बाहर रखा था, तब ब्रोकरेज फर्म इन फार्मा कंपनियों को लेकर बुलिश हो गई थीं, लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह बदल गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक ट्रंप के फार्मा टैरिफ को लेकर स्पष्टता नहीं मिलती, तब तक दवा कंपनियों के शेयर दबाव में बने रह सकते हैं। ऐसे में फिलहाल इनसे दूर रहने में ही समझदारी है।

आज आई कितनी गिरावट?

आज के शुरुआती कारोबार में Aurobindo Pharma (-3.56%), Gland Pharma (-2.94%), Sun Pharma (-0.81%), Lupin (-3.09%), Dr. Reddy’s (-0.93%), Zydus Life (-1.95%), Torrent Pharmaceuticals (-1.18%) और Cipla (-0.88%) गिरावट का सामना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – चीन पर अमेरिका के 104% टैरिफ का भारत पर क्या असर? क्या-क्या महंगा

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Apr 09, 2025 12:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें