---विज्ञापन---

PhonePe Payment Gateway: छोटे और मध्यम व्यवसायी हर माह बचा सकते हैं 8 लाख रुपए, यहां जानें कैसे?

PhonePe Payment Gateway: PhonePe के जरिए यूजर्स को 8 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है। ऐसा खुद लीडिंग फिनटेक कंपनी ने कहा है। PhonePe ने बुधवार को कहा कि उसके पेमेंट गेटवे ने छोटे और मध्यम व्यवसायों को 8 लाख रुपये तक बचाने में सक्षम बनाया है। कंपनी का कहना है कि ऐसे समय […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jun 14, 2023 17:34
Share :
PhonePe UPI Aadhaar Activation, PhonePe

PhonePe Payment Gateway: PhonePe के जरिए यूजर्स को 8 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है। ऐसा खुद लीडिंग फिनटेक कंपनी ने कहा है। PhonePe ने बुधवार को कहा कि उसके पेमेंट गेटवे ने छोटे और मध्यम व्यवसायों को 8 लाख रुपये तक बचाने में सक्षम बनाया है। कंपनी का कहना है कि ऐसे समय में जब अधिकांश भुगतान गेटवे दो प्रतिशत का मानक ट्रांजेक्शन चार्ज लेते हैं, फोनपे पेमेंट गेटवे नए व्यापारियों को मुफ्त में प्लेटफॉर्म से जुड़ने की विशेष पेशकश कर रहा है जिसमें कोई हिडेन चार्जेज, सेटअप शुल्क या वार्षिक रखरखाव शुल्क नहीं है।

उदाहरण के साथ कंपनी ने कहा, अगर 1 करोड़ रुपये की मासिक बिक्री वाली कंपनियां फोनपे पेमेंट गेटवे को चुनती हैं, जहां उन्हें कोई शुल्क नहीं देना पड़ रहा है तो वे संभावित रूप से प्रति माह लगभग 2 लाख रुपये बचा सकते हैं।

---विज्ञापन---

PhonePe का कहना है कि पेमेंट गेटवे के इस सीमित अवधि के ऑफर के साथ, पूरे भारत में प्लेटफॉर्म से जुड़ने वाले व्यवसाय 8 लाख रुपये तक बचा सकते हैं।

फोनपे पेमेंट गेटवे की वास्तविक क्षमता के बारे में बात करते हुए FlowerAura एंड बेकिंगो के सह-संस्थापक सुमन पात्रा ने कहा, ‘एक ई-कॉमर्स व्यवसाय के रूप में एक विश्वसनीय पेमेंट गेटवे पार्टनर होना महत्वपूर्ण है और हम उनके काम और अनुभव के कारण हमारे विकास भागीदार के रूप में फोनपे को पाकर खुश हैं। फोनपे ने ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने, ड्रॉप-ऑफ को कम करने और भुगतान की समग्र सफलता दर को बढ़ाने में हमारी मदद की है। फोनपे की की सुचारू ऑनबोर्डिग प्रक्रिया और अच्छे से व्यापारियों के हित में काम जारी रखने के हमारे निर्णय में महत्वपूर्ण कारक उनके साथ काम करना रहा है।’

---विज्ञापन---

PhonePe का मार्केट स्टेटस

फोनपे पहले से ही 50 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ UPI में मार्केट लीडर है। बड़े पैमाने पर लेन-देन को संभालने की कंपनी की क्षमता और प्लेटफॉर्म में ग्राहकों के मजबूत विश्वास ने फोनपे को उपभोक्ताओं और व्यापारियों को समान रूप से सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास भुगतान अनुभव प्रदान करने के लिए अपना पेमेंट गेटवे व्यवसाय शुरू करने का मन बनाया है।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Jun 14, 2023 05:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें