---विज्ञापन---

बिजनेस

SIP के जरिए 10 साल में 1 करोड़ रुपये कैसे जमा करें? बस आपको पता होनी चाहिए ये बात

SIP deposit: नौकरीपेशा हो या बिजनेसमैन, हर कोई अमीर बनने का सपना देखता है। कई बार लोग अच्छी कमाई के बाद भी बचत नहीं कर पाते हैं। ऐसे में उन्हें आर्थिक तंगी झेलनी पड़ती है। लेकिन अगर पैसा सही तरीके से निवेश किया जाए तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता। आज हम […]

Author Published By : Nitin Arora Updated: Feb 24, 2024 22:02

SIP deposit: नौकरीपेशा हो या बिजनेसमैन, हर कोई अमीर बनने का सपना देखता है। कई बार लोग अच्छी कमाई के बाद भी बचत नहीं कर पाते हैं। ऐसे में उन्हें आर्थिक तंगी झेलनी पड़ती है। लेकिन अगर पैसा सही तरीके से निवेश किया जाए तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता। आज हम आपको एक्सपर्ट के इन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप रोजाना सिर्फ 100 रुपये बचाकर करोड़ों का फंड जमा कर सकते हैं।

अगर आपकी सैलरी कम है तो भी आप रोजाना 100 रुपये आसानी से बचा सकते हैं। अमीर बनने के लिए आपको बड़े निवेश की आवश्यकता नहीं है।

---विज्ञापन---

अक्सर ऐसा भी होता है कि कई लोग सैलरी बढ़ोतरी का इंतजार करते हैं। उनका कहना है कि एक बार सैलरी बढ़ जाए तो निवेश शुरू हो जाता है। लेकिन हकीकत में ऐसा कम ही होता है और निवेश किया जाता है।

100 रुपये से एक करोड़ तक

आप रोजाना 100 रुपये बचाकर 1 करोड़ रुपये का फंड बना सकते हैं। इसके लिए सबसे अच्छा विकल्प SIP है। एसआईपी के जरिए आप महज 100 रुपये बचाकर 1 करोड़ रुपये का फंड जमा कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

इसका फॉर्मूला बहुत आसान है। कई म्यूचुअल फंडों ने लंबी अवधि में निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। कुछ फंड तो ऐसे हैं जिन्होंने 20 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। आजकल ज्यादातर लोग म्यूचुअल फंड के बारे में जानते हैं।

अगर आप प्रतिदिन 100 रुपये बचाते हैं, तो आप एक महीने में 3000 रुपये बचाएंगे। अगर आप इसे म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं और 20 फीसदी तक का सालाना रिटर्न पाते हैं, तो 21 साल यानी 252 महीनों में आपके पास लगभग 1,16,05,388 रुपये का फंड होगा।

इस दौरान आपके पास कुल 7,56,000 रुपये जमा होंगे। अगर आपको 20 फीसदी की जगह 15 फीसदी का रिटर्न भी मिले तो आपको करीब 53 लाख रुपये मिलेंगे। अगर आप कम समय में करोड़ों रुपये जमा करना चाहते हैं तो आपको अपनी निवेश राशि बढ़ानी होगी।

(Xanax)

First published on: Jul 15, 2023 12:57 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.