---विज्ञापन---

SIP और SWP, कौन सी बेहतर है Mutual Fund की स्कीम, किससे मिलेगा ज्यादा फायदा

Mutual Fund की SWP स्कीम के जरिए रिटायरमेंट की जिंदगी बिना किसी टेंशन के निकाल सकते हैं।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Nov 8, 2023 16:50
Share :
SWP, systematic withdrawal plan, how swp works, SWP calculator, SIP, systematic investment plan, SWP, mutual funds, tax on SWP, LTCG, STCG, monthly fixed income, retirement income, retirement through SWP, what is systematic withdrawal plan, mutual fund calculator, SIP calculator,
Photo Credit: Google

Mututal Fund SWP Scheme: देश के अंदर सेविंग स्कीम की भरमार है। बैंक के साथ डाक विभाग अपनी बचत योजनाएं चला रहा है। लेकिन बात आती है कि रिटर्न कहां ज्यादा मिल रहा है? ऐसे में Mutual Fund की SWP यानी Systematic Withdrawal Plan से गजब का फायदा ले सकते हैं।  कुछ समय पहले FD पर ब्याज की दरों को बढ़ाया गया था, जिसकी वजह से एक बार फिर निवेशक Fixed Deposit की तरफ जा रहे हैं। लेकिन अभी भी Mutual Fund के मामले में FD से कम रिटर्न मिल पाती है। इसलिए आज आपको म्‍यूचुअल फंड की SWP स्कीम के बारे में बताते हैं, जिससे रिटायरमेंट की लाइफ टेंशन फ्री बना सकते हैं।

---विज्ञापन---

क्या है ये Systematic Withdrawal Plan (SWP)

Systematic Withdrawal Plan यानी SWP के जरिए आप एक निश्चित अमाउंट सेट किए गए समय में Mutual Fund  से निकाल सकते हैं। जैसा आप जानते हैं कि SIP के जरिए एक Fix अमाउंट हम अपने फंड में डालते हैं, वहीं इसके उलट SWP से पैसा फंड से निकालते हैं।

उदाहरण के तौर पर समझें

मान लीजिए आपने 1 लाख रुपए म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम्‍स में लगाए। आप चाहते हैं कि हर महीने कुछ निश्चित राशि विद्ड्रॉल होकर आपके बैंक अकाउंट में आ जाए। तो उसके लिए आप 10 हजार रुपए महीने की लिमिट सेट कर सकते हैं। इससे म्‍यूचुअल फंड में बची हुई रकम मार्केट के हिसाब से ऊपर-नीचे होते रहेगी, पर आपकी SWP रकम समान बनी रहेगी। पर ध्यान रखें इसका सबसे बड़ा फायदा तभी मिलेगा जब आप बड़े अमाउंट के साथ Mutual Fund में निवेश करें।

यह भी पढ़ें- बैंक ने चुपके से खोल दिया Demat Account, जानिए बंद करने का प्रोसेस

रिटायरमेंट के लिए है शानदार प्लान

नौकरी के बाद के लिए SWP शानदार स्कीन साबित हो सकती है। यानी हर महीने एक निश्चित सैलरी रिटायरमेंट के बाद हासिल कर सकते हैं। इस स्कीम के लिए आपको अपनी चल रहे प्लान में SWP स्कीम को एक्टिवेट करनी होगी। लिमिट सेट करने के बाद निश्चित समय पर आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे।

HISTORY

Edited By

Shubham Upadhyay

First published on: Nov 08, 2023 04:39 PM
संबंधित खबरें