---विज्ञापन---

घर, गाड़ी और पर्सनल लोन हुआ महंगा, इस बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े निजी ऋणदाता, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने सभी प्रकार के ऋणों पर अपनी ब्याज दर में वृद्धि की है। एचडीएफसी बैंक ने कर्ज पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। एमसीएलआर में वृद्धि का अर्थ है नए और मौजूदा […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Sep 9, 2022 12:42
Share :

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े निजी ऋणदाता, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने सभी प्रकार के ऋणों पर अपनी ब्याज दर में वृद्धि की है। एचडीएफसी बैंक ने कर्ज पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। एमसीएलआर में वृद्धि का अर्थ है नए और मौजूदा दोनों उधारकर्ताओं के लिए ऋण दर में वृद्धि जिसमें गृह ऋण, ऑटो ऋण (house loans, auto loans) और मामूली कोस्ट वाले किसी भी अन्य ऋण के लिए ईएमआई शामिल हैं।

अभी पढ़ें Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल डीजल के रेट्स, घर बैठे ऐसे जानें अपने शहरों में कीमत

एचडीएफसी बैंक की कर्ज पर नई ब्याज दर 7 सितंबर से लागू हो गई है।

MCLR वह न्यूनतम ब्याज दर है जिसके नीचे बैंक या अन्य वित्तीय संस्थान पैसा उधार नहीं दे सकते हैं। एक आधार अंक प्रतिशत अंक का सौवां हिस्सा होता है। इस हिसाब से एचडीएफसी बैंक के एमसीएलआर पर अब 0.10 फीसदी अतिरिक्त खर्च आएगा।

एचडीएफसी बैंक का एक साल का एमसीएलआर बढ़कर 8.2 फीसदी हो गया है, जबकि रातोंरात एमसीएलआर बढ़कर 7.9 फीसदी हो गया है। हाल ही में अद्यतन दरों के अनुसार, एक वर्षीय एमसीएलआर खुदरा ऋण के मामले में महत्वपूर्ण है क्योंकि होम लोन जैसे लोंग टर्म ऋण इस दर से बंधे हैं।

अभी पढ़ें Gold Price Update: सोने की खरीदारी में ना करें देरी, कीमत को लेकर आया ये बड़ा अपडेट

एक महीने, तीन महीने और छह महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर क्रमशः 7.90 प्रतिशत, 7.95 प्रतिशत और 8.05 प्रतिशत होगी। दरों में बढ़ोतरी ने मौजूदा और ताजा घर, ऑटो और व्यक्तिगत ऋण को महंगा बना दिया है। नए ग्राहकों के लिए बैंकों से कर्ज लेना महंगा हो गया है।

अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 09, 2022 12:06 PM
संबंधित खबरें