---विज्ञापन---

बिजनेस

Dividend: इस कंपनी के हर शेयर पर मिल रहे हैं 130 रुपये मुफ्त! आपके पास है ये स्टॉक?

Hawkins Cookers ने हाल ही में 130 रुपये के बंपर डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने डिविडेंड अमाउंट के साथ ही रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट को लेकर भी जानकारी दी है। Hawkins पिछले कुछ वर्षों से लगातार अपने निवेशकों को डिविडेंड देती आ रही है...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shalini Singh Updated: Jul 12, 2025 16:44

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं और डिविडेंड से कमाई करना चाहते हैं, तो Hawkins Cookers Ltd आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आया है। कंपनी ने हाल ही में अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है। कंपनी ने हाल ही में अपने निवेशकों को डिविडेंड देने की घोषणा की है जिसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है।

Hawkins Cookers Dividend: हर शेयर पर मिलेंगे 130 रुपये!

Hawkins Cookers ने 28 मई 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में घोषणा की थी कि वह 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर पर 130 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश कर रही है। यानी कंपनी के हर शेयर के फेस वैल्यू (10 रुपये) पर निवेशकों को 1300% डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा। यह डिविडेंड 31 मार्च 2025 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष के लिए प्रस्तावित है।

---विज्ञापन---

यह डिविडेंड कंपनी की 65वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद ही दिया जाएगा। यह मीटिंग 6 अगस्त 2025 को होने वाली है। अगर डिविडेंड पास हो जाता है, तो इसका भुगतान 5 सितंबर 2025 तक कर दिया जाएगा।

Hawkins Cookers Dividend Record Date

इस डिविडेंड का लाभ केवल उन्हीं निवेशकों को मिलेगा जिनके नाम 30 जुलाई 2025 तक कंपनी के शेयर रजिस्टर में दर्ज होंगे। इसलिए अगर आप इस डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते हैं तो इससे पहले शेयर खरीदना जरूरी है। कंपनी ने बताया है कि डिविडेंड के लिए रजिस्टर और शेयर ट्रांसफर बुक्स 31 जुलाई से 6 अगस्त 2025 तक बंद रहेंगी। इस दौरान कोई शेयर ट्रांसफर नहीं होगा।

---विज्ञापन---

Hawkins Cookers Share Price History

Hawkins Cookers का शेयर हाल ही में ₹9,262 के स्तर पर बंद हुआ। एक साल में कंपनी के शेयर का न्यूनतम स्तर ₹7,099.95 और अधिकतम ₹9,413 रहा। कंपनी की मार्केट कैप लगभग ₹4,921 करोड़ है। कंपनी ने पिछले 1 साल में 13.98% रिटर्न दिया है। कंपनी का 3 साल का रिटर्न 78.22% है। वहीं कंपनी ने 5 साल में अपने निवेशकों को 126.72% का रिटर्न दिया है।

Hawkins Cookers Dividend History

Hawkins लगातार अपने निवेशकों को डिविडेंड देती आ रही है कंपनी ने 2024 में ₹120 प्रति शेयर और 2023 में ₹100 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। कंपनी ने 2022 में 60 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।

Disclaimer: यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसे निवेश से जुड़ी सलाह के रूप में न लें। न्यूज़ 24 डिजिटल सभी पाठकों को सलाह देता है कि किसी भी तरह का वित्तीय निर्णय लेने से पहले अपने विश्वसनीय वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।

First published on: Jul 12, 2025 04:44 PM

संबंधित खबरें