---विज्ञापन---

दिवाली पर इन लिंक्स को ना खोलें, नहीं तो फोन हो जाएगा हैक

दिवाली के इस खास पर्व पर हैकर्स एक्टिव हो जाते हैं। इसलिए इन बातों का खास ध्यान आपको रखना ही होगा।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Nov 11, 2023 22:10
Share :
diwali 2023, hackers tricks, cyber crime,
Photo Credit: Google

Hackers on Diwali: दिवाली के मौके पर भारत में जमकर खरीदारी की जाती है। ऑफलाइन से लेकर ऑनलाइन तक सेल की बाढ़ रहती है। जमकर ऑफर्स ग्राहकों के लिए निकाले जाते हैं। इसी बीच हैकर्स अपना काम करने में सफल हो जाते हैं। दरअसल जागरुक नागरिक तो इन सभी बातों को समझता है लेकिन कुछ नागरिक ऑफर्स के लालच में आकर कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जिनसे फिर पूरी जिंदगी भर अफसोस रहता है कि काश उस बात पर विश्वास ना किया होता।

लिंक्स जुड़ी रहती हैं आपसे

ऐसे में आज आपको कुछ उन लिंक्स के बारे में बताते हैं, जिन पर क्लिक करते ही समझ लीजिए आपका फोन अब आपका नहीं रहा। सारा डेटा कई किलोमीटर दूर बैठा एक शख्स के पास चला जाता है। इसलिए जमकर शॉपिंग करिेए पर जागरुक नागरिक बनकर। अक्सर लिंक्स मैसेज के ही फॉर्म में आपके स्मार्टफोन पर भेजी जाती हैं। जिसमें लुभावन ऑफर्स के साथ कई ऐसी बातें लिखी होती हैं, जो आपसे सीधे तौर पर जुड़ी होती हैं।

---विज्ञापन---

वायरस आ जाता है फोन में

मसलन आप वेट लूज करना चाहते हैं, लोन लेना चाहते हैं, प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं, आपने लॉटरी जीत ली है और कूपन का लालच दिया जाता है। साथ में ये भी कहा जाता है कि इसके लिए दी हुई लिंक पर क्लिक करें। जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं तो एक वायरस आपके फोन में आ जाता है।

यह भी पढ़ें- आ गया Jio दिवाली ऑफर 2023, लास्ट डे से पहले उठाएं फायदा

---विज्ञापन---

ये सारी जानकारी हैकर्स तक हो जाती हैं ट्रांसफर

वो वायरस सारी जानकारियां उस हैकर्स तक पहुंचाता रहता है। जैसे आपके पासवर्ड, ओटीपी, कॉल्स डिटेल्स, मैसेज, कॉल रिकॉडिंग और भी बहुत कुछ। इससे आपकी निजता को खतरा तो है ही साथ में आपके बैंक अकाउंट के लिए भी ठीक नहीं है। इसलिए ध्यान रखें कि किसी भी लालच में ना फंसे, किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें।

HISTORY

Edited By

Shubham Upadhyay

First published on: Nov 11, 2023 10:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें