---विज्ञापन---

Bhagya Lakshmi Yojana: बेटियों को 2 लाख रुपये दे रही सरकार, कैसे करें आवेदन?

Government Scheme For Daughters: अगर आपके घर में भी बेटी है तो आप भी सरकार द्वारा 2 लाख रुपये का लाभ पा सकते हैं। दरअसल, 'भाग्य लक्ष्मी योजना' नाम की एक स्कीम चलाई जा रही है जिसमें बेटियों के जन्म पर 50 हजार रुपये का बॉन्ड मिलता है जो 21 साल के होने पर 2 लाख रुपये का हो जाता है।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: May 8, 2024 18:40
Share :
Government Scheme For Girl Child
Government Scheme For Girl Child

Government Scheme For Girl Child: भारत में बेटियों की तरक्की और विकास के लिए सरकार द्वारा कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इससे न सिर्फ घर की बेटी को आर्थिक सहायता मिलती है बल्कि वह आत्मनिर्भर भी बनती है। बेटी की पढ़ाई-लिखाई से लेकर शादी तक के खर्च में सरकार मदद करती है। इस तरह माता-पिता के सिर से उनकी पढ़ाई और शादी का बोझ भी कम हो जाता है। इन्हीं योजनाओं में से एक है ‘भाग्य लक्ष्मी योजना’। इसमें आवेदन करने के बाद आपकी बेटी को 2 लाख रुपये मिल सकते हैं।

योजना में कैसे दिया जाता है पैसा?

इस योजना के अंतर्गत बेटी के पैदा होने के समय 50 हजार का बॉन्ड मिलता है। इसके बाद जब बेटी 21 साल की होगी तो यह बॉन्ड मैच्योर होकर 2 लाख रुपये हो जाएंगे। इसके अलावा, बिटिया की मां को 5100 रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाती है।

---विज्ञापन---

अगर बात करें पढ़ाई की तो इसके लिए सरकार 23 हजार रुपये देती है। यह आर्थिक मदद किस्तों में दी जाती है। जैसे बेटी के छठी क्लास में आने पर 3 हजार। आठवीं में आने पर 5 हजार, 10वीं में पहुंचने पर 7 हजार और 12वीं में आने पर 8 हजार रुपये दिए जाएंगे।

कैसे करें अप्लाई?

  1. सबसे पहले https://mahilakalyan.up.nic.in/ पर जाना होगा।
  2. भाग्य लक्ष्मी योजना फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।
  3. फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स भर दें।
  4. अब इस फॉर्म को आंगनवाड़ी केंद्र या महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जमा करवा दें।
  5. जांच पड़ताल होने के बाद आपको योजना का फायदा मिलने लगेगा।

कौन-कौन कर सकता है योजना के लिए आवेदन?

आपको बता दें कि यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इस वजह से आवेदक का उत्तर प्रदेश का निवासी होना अहम प्वाइंट है।

---विज्ञापन---
  • गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों में 31 मार्च 2006 के बाद पैदा हुई लड़कियां।
  • परिवार की सालाना आय 2 लाख रुपये से ज्यादा न हो।
  • उत्तर प्रदेश का निवासी होना जरूरी।
  • पैदा होने के एक साल के अंदर आंगनवाड़ी केंद्र में रजिस्ट्रेशन जरूरी।
  • हर परिवार की दो लड़कियों को लाभ मिल सकता है।
  • लड़की को स्वास्थ्य विभाग से टीकाकरण जरूर करवाना चाहिए।
  • इसमें जिन लड़कियों का नामांकन हो चुका है वे 18 साल से पहले शादी नहीं कर सकतीं।
  • लड़की का आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: दो बेटी होने पर 1 लाख… 1 पर 50 हजार रुपये दे रही सरकार, जानें कैसे उठाएं योजना का लाभ?

HISTORY

Edited By

Prerna Joshi

First published on: May 08, 2024 06:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें