---विज्ञापन---

बिजनेस

सरकार का बड़ा ऐलान, AI और टेक्नोलॉजी स्टार्टअप्स को मिलेगा ₹10,000 करोड़ का तोहफा

भारत सरकार ने स्टार्टअप्स के लिए एक शानदार तोहफा दिया है। अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नई टेक्नोलॉजी पर काम करने वाले युवाओं को मिलेगा ₹10,000 करोड़ का फंड। यह कदम उन सपनों को हकीकत में बदलने का मौका देगा, जो भारत को टेक्नोलॉजी में नंबर-1 बनाना चाहते हैं।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Apr 15, 2025 14:25
India startup fund
India startup fund

भारत में स्टार्टअप्स की दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है और अब सरकार इसमें और भी जान फूंकने जा रही है। नए विचारों, नई टेक्नोलॉजी और युवाओं के जोश को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ₹10,000 करोड़ का नया फंड लेकर आई है, जिससे खासतौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन बिल्डिंग और नई टेक्नोलॉजी के स्टार्टअप्स को फायदा मिलेगा। यह कदम उन नौजवानों के लिए बड़ी उम्मीद लेकर आया है, जो अपने नए और अच्छे आइडिया को हकीकत में बदलना चाहते हैं और भारत को एक टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में ताकतवर बनते देखना चाहते हैं।

सरकार का ₹10,000 करोड़ का स्टार्टअप फंड और लक्ष्य

भारत सरकार ने नए स्टार्टअप्स को मदद देने के लिए ₹10,000 करोड़ का एक नया फंड बनाने की घोषणा की है। इस फंड का ज्यादा हिस्सा नई टेक्नोलॉजी, जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन बिल्डिंग में काम करने वाले उद्यमियों को मिलेगा। सरकार का उद्देश्य इन क्षेत्रों में नए विचार और स्टार्टअप्स के लिए एक मजबूत माहौल तैयार करना है। यह फंड भारत में स्टार्टअप्स को सपोर्ट करने वाली Startup India योजना का हिस्सा है, जिसे 16 जनवरी 2016 को शुरू किया गया था।

---विज्ञापन---

नई टेक्नोलॉजी और AI सेक्टर पर फोकस

इस ₹10,000 करोड़ के फंड का ज्यादातर हिस्सा नई टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में काम करने वाले स्टार्टअप्स को मिलेगा। यह फैसला इस सोच के साथ लिया गया है कि आजकल पूरी दुनिया में टेक्नोलॉजी क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है। सरकार ने इस फंड को एक नई योजना, फंड ऑफ फंड्स स्कीम (FFS) के तहत शुरू किया है। इसके पहले, 2016 में सरकार ने एक ऐसी योजना लॉन्च की थी, जिसका मकसद स्टार्टअप्स के लिए निवेश को बढ़ावा देना था।

SIDBI की भूमिका और निवेश प्रक्रिया

यह योजना छोटे उद्योगों की तरक्की के लिए काम करने वाले भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) के जरिए चलाई जाती है। सरकार ने SIDBI को यह जिम्मेदारी दी है कि वह इस योजना के तहत स्टार्टअप्स को पैसे की मदद दे। SIDBI उन निवेश कंपनियों को पैसा देती है जो सेबी (SEBI) के पास रजिस्टर्ड होती हैं और जिन्हें AIFs (Alternative Investment Funds) कहा जाता है। फिर ये कंपनियां उस पैसे को स्टार्टअप्स में लगाती हैं। सरकार चाहती है कि इस फंड की मदद से भारत में नई टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली कंपनियों को आगे बढ़ने का मौका मिले और देश में इनोवेशन को और बढ़ावा मिले।

---विज्ञापन---

स्टार्टअप इंडिया योजना और इसके लाभ

स्टार्टअप इंडिया योजना का मकसद यह है कि भारत में स्टार्टअप्स को एक अच्छा और मदद करने वाला माहौल मिले। इस योजना के तहत स्टार्टअप्स को टैक्स में छूट और दूसरी तरह की सुविधाएं मिलती हैं, ताकि वे आसानी से अपना बिजनेस शुरू और बढ़ा सकें। अब तक सरकार ने 1,50,000 से ज्यादा स्टार्टअप्स को पहचान दी है, जो 55 से भी ज्यादा तरह के कामों में लगे हुए हैं। इन स्टार्टअप्स को स्टार्टअप इंडिया एक्शन प्लान के तहत कई फायदे मिलते हैं, जिससे वे तेजी से आगे बढ़ सकते हैं और नए-नए आइडिया पर काम कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Apr 15, 2025 02:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें