Goodbye 2022 / Share Market Closing: 2022 के आखिरी कारोबारी दिन में भारतीय सूचकांक (Indian indices) से अच्छे की उम्मीद थी, लेकिन वैसा देखने को नहीं मिला। BSE सेंसेक्स में लगभग 300 अंकों की बढ़त के साथ आज भी सूचकांक हरे रंग में खुला। हालांकि, मिले जुले वैश्विक संकेतों के बीच निवेशकों का उत्साह कम होता चला गया।
मार्केट के बंद होने के समय शुक्रवार को BSE सेंसेक्स 293.14 अंकों की गिरावट के साथ 60,840.74 पर और NSE निफ्टी 85.70 अंकों की गिरावट के साथ 18,105.30 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में टॉप पर रहे ये शेयर
- बजाज फिनसर्व: 2.18 फीसदी
- टाइटन कंपनी: 1.62 फीसदी
- बजाज फाइनेंस: 1.03 फीसदी
- टाटा स्टील: 1.03 फीसदी
- टाटा मोटर्स: 0.52 फीसदी
- और पढ़िए –Gold Price Update: सातवें आसमान से गिरा सोना, 1600 रुपये तक हुआ सस्ता
सेंसेक्स में टॉप लूजर रहे ये शेयर
- आईसीआईसीआई बैंक: -1.74 फीसदी
- भारती एयरटेल: -1.56 फीसदी
- एचडीएफसी: -1.44 फीसदी
- लार्सन: -1.15 फीसदी
- नेस्ले: -1.15 फीसदी
- आईटीसी: -1.07 फीसदी
- और पढ़िए –Gold Price Today, 29 December 2022: आज फिर महंगा हुआ सोना, दिल्ली-मुंबई-लखनऊ से इंदौर तक ये रहा रेट
निफ्टी में टॉप पर रहे ये शेयर
- बजाज फिनसर्व: 2.39 प्रतिशत
- टाइटन कंपनी: 1.73 फीसदी
- कोल इंडिया: 1.53 प्रतिशत
- ओएनजीसी: 1.45 फीसदी
- बजाज ऑटो: 1.32 फीसदी
- अदानी एंटरप्राइजेज: 1.25 फीसदी
निफ्टी में टॉप लूजर रहे ये शेयर
- एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस: -2.17 फीसदी
- आईसीआईसीआई बैंक: -1.89 फीसदी
- भारती एयरटेल: -1.78 फीसदी
- ग्रासिम: -1.67 फीसदी
- आयशर मोटर्स: -1.63 फीसदी
- एचडीएफसी: -1.41 फीसदी
- लार्सन: -1.19 फीसदी
दुनिया में अन्य मार्केट का क्या है हाल?
टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजारों में तेजी दर्ज की गई। यूरोपीय बाजार भी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं, बीते दिन गुरुवार के सत्र में अमेरिकी बाजार भी पॉजिटिव लाइन में बंद हुए थे। साथ ही बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे तेजी के साथ 82.72 पर बंद हुआ है।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें