Sugarcane MSP Increased: देश के गन्ना किसानों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने बुधवार को गन्ने का समर्थन मूल्य (FRP) बढ़ाने की घोषणा कर दी है। 28 जून यानी आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसकी अध्यक्षता खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने थी। इसी बैठक में एफआरपी 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाए जाने का फैसला लिया गया।
पिछले काफी समय से कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) सरकार से इसे लेकर सिफारिश कर रहा था। अब जहां कैबिनेट की बैठक के बाद सरकार ने MSP बढ़ाए जाने को लेकर मंजूरी भी दे दी गई है।
MSP बढ़ाने से 5 करोड़ किसानों को थोड़ी राहत मिलेगी। अब गन्ने का दाम 135 रुपये प्रति क्विंटल हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गन्ना किसानों के लिए उचित और लाभकारी मूल्य 315 रुपये प्रति क्विंटल को मंजूरी दे दी है, जो अब तक का सबसे अधिक है। उन्होंने कहा, ‘इस फैसले से 5 करोड़ गन्ना किसानों और उनके आश्रितों के साथ-साथ चीनी मिलों और संबंधित सहायक गतिविधियों में कार्यरत 5 लाख श्रमिकों को लाभ होगा।’
भाजपा का UPA सरकार पर हमला
पिछली सरकारों से तुलना करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार में गन्ना किसानों को समय पर भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा, ‘2013-14 में रेट 210 रुपये प्रति क्विंटल था और कुल खरीद करीब 97,104 करोड़ रुपये थी। जबकि भाजपा सरकार में यह बढ़कर 1,13,000 करोड़ रुपये हो गया है। यूपीए शासन के तहत कुल खरीद 2,71,204 करोड़ रुपये थी। जबकि 2014-23 में 7,86,066 करोड़ रुपये की खरीद हो चुकी है। उस समय गन्ना किसानों को अपना भुगतान पाने के लिए सड़क जाम कर प्रदर्शन करना पड़ा था। लेकिन, पिछले कुछ वर्षों में सभी भुगतान समय पर किए गए हैं और बकाया भुगतान भी कर दिया गया है।’