---विज्ञापन---

Gold Rate Today: फिर गिरा सोने-चांदी का भाव, देखें लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today 30 April 2024: पिछले कुछ दिनों से लगातार सोने के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। चांदी के भाव भी कम हुए हैं। गोल्ड खरीदने का ये अच्छा मौका है। चलिए जानें लेटेस्ट रेट...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Apr 30, 2024 16:13
Share :
Gold Silver Price Today

Gold Silver Price Today 30 April 2024: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में गिरावट आई है क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व इस सप्ताह के अंत में ब्याज दर में कटौती का फैसला करने वाला है। एमसीएक्स पर जून का सोना वायदा 257 रुपये गिरकर 71,345 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसी तरह मई चांदी वायदा 457 रुपये गिरकर 80,395 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। वहीं, ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय बैंकों और सुरक्षित निवेश चाहने वाले निवेशकों की मजबूत मांग के कारण सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली।

दूसरी तरफ अमेरिकी बाजार में सोना करीब 2,330 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर है। आगामी अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैठक से पहले, गोल्ड में लगभग 5% की वृद्धि देखने को मिली है। भले ही फेडरल रिजर्व उम्मीद के मुताबिक ब्याज दरों में कटौती नहीं करेगा, लेकिन इस साल सोने की कीमतें 13% से अधिक बढ़ गई हैं क्योंकि केंद्रीय बैंकों ने जमकर खरीदारी की, चीन जैसे एशियाई बाजारों से गोल्ड की मजबूत मांग देखने को मिली।

---विज्ञापन---

गुड रिटर्न पर 24, 22 और 18 कैरेट गोल्ड का रेट

गुड रिटर्न की वेबसाइट के मुतबिक राष्ट्र स्तर पर आज 24 कैरेट सोने का भाव 72,600 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि 22 कैरेट गोल्ड का रेट 66,550 रुपये प्रति 10 ग्राम है। बात करें 18 कैरेट गोल्ड की तो आज इसका प्राइस 54,450 रुपये है। वहीं देश में आज चांदी का भाव 83,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है।

चार महानगरों में सोने-चांदी का भाव

दिल्ली – सोने की कीमत 72,750 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 83500 रुपये/1 किलो।
मुंबई – सोने की कीमत 72,600 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 83500 रुपये/1 किलो।
चेन्नई – सोने की कीमत 73,640 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 87000 रुपये/1 किलो।
कोलकाता- सोने की कीमत 72,600 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 83500 रुपये/1 किलो।

---विज्ञापन---

अन्य शहरों में सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)

शहर 22K का रेट 24K का रेट 18K का रेट
जयपुर 66,700 72,750 54,570
बेंगलुरु 66,550 72,600 54,450
हैदराबाद 66,550 72,600 54,450
केरल 66,550 72,600 54,450
अहमदाबाद 66,600 72,650 54,490
पटना 66,600 72,650 54,490
चंडीगढ़ 66,700 72,750 54,570
अयोध्या 66,700 72,750 54,570
वडोदरा 66,600 72,650 54,490
नोएडा 66,700 72,750 54,570

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Apr 30, 2024 04:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें