---विज्ञापन---

Gold Silver Price Today: लगातार गिरावट के बाद आज क्या है सोने-चांदी का भाव, जानें लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today 3 September 2024 in India: सोना या चांदी खरीदने जा रहे हैं तो पहले आज के भाव पर नजर डाल लीजिए। आइए जानते हैं 3 सितंबर मंगलवार को प्रति 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी की कीमत कितनी है?

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 3, 2024 15:48
Share :
Gold Silver Price Today 5 September 2024 in India
सोने चांदी की कीमत

Gold Silver Price Today 3 September 2024 in India: पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। वायदा बाजार में आज 3 सितंबर को भी सोने-चांदी की कीमत में बदलाव देखने को मिला लेकिन खास कमी देखने को नहीं मिली है। जबकि, बजट पेश होते समय सोने-चांदी की कीमत में लगभग 5000 रुपये के करीब गिरावट आई थी, जिसके बाद से गोल्ड-सिल्वर के रेट में उतार-चढ़ाव आ रहा है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत अन्य शहरों में सोने और चांदी की कीमत कितनी है? आइए गोल्ड सिल्वर की कीमत जानते हैं।

महानगरों में सोने की कीमत (प्रति 10 ग्राम)

राज्य Gold Price (22K) Gold Price (24K)
दिल्ली 66850  72920 
मुंबई 66700  72770 
कोलकाता 66700  72770 
चेन्नई 66700  72770 

महानगरों में चांदी की कीमत (प्रति किलोग्राम)

राज्य Silver Price
दिल्ली 86,000 रुपये
मुंबई 86,000रुपये
कोलकाता 86,000 रुपये
चेन्नई 91,000 रुपये

ये भी पढ़ें- UPI से बैंक में पैसा न होने पर भी होगी पेमेंट, जानें कैसे?

आपके शहर में सोने की कीमत (प्रति 10 ग्राम)

शहर 22K सोने के रेट 24K सोने के रेट
बैंगलोर 66700 रुपये 72770 रुपये
हैदराबाद 66700 रुपये 72770 रुपये
केरल 66700 रुपये 72770 रुपये
पुणे 66700 रुपये 72770 रुपये
वडोदरा 66750 रुपये 72820 रुपये
अहमदाबाद 66750 रुपये 72820 रुपये
जयपुर 66850 रुपये 72920 रुपये
लखनऊ 66850 रुपये 72920रुपये
पटना 66750 रुपये 72820 रुपये
चंडीगढ़ 66850 रुपये 72920 रुपये
गुरुग्राम 66850 रुपये 72920 रुपये
नोएडा 66850 रुपये 72920 रुपये
गाजियाबाद 66850 रुपये 72920 रुपये

आपके शहर में चांदी की कीमत (प्रति किलोग्राम)

शहर चांदी के रेट
बैंगलोर 86,000 रुपये
हैदराबाद 91,000 रुपये
केरल 91,000 रुपये
पुणे 86,000 रुपये
वडोदरा 86,000 रुपये
अहमदाबाद 86,000 रुपये
जयपुर 86,000रुपये
लखनऊ 86,000रुपये
पटना 86,000 रुपये
चंडीगढ़ 86,000 रुपये
गुरुग्राम 86,000 रुपये
नोएडा 86,000 रुपये
गाजियाबाद 86,000 रुपये

ये भी पढ़ें- Metro में भूल आए अपना सामान? ऐसे मिलेगी खोई हुई चीज!

ये है असली सोना

24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है। इससे सोने के सिक्के और बार बनते हैं। किसी दूसरे धातु की मिलावट के बिना 24 कैरेट का सोना होता है। जबकि, 22 कैरेट के सोने में दूसरे धातु का इस्तेमाल भी होता है जिस वजह से वो पूरी तरह से शुद्ध नहीं माना जाता है। हालांकि, आभूषण बनाने के लिए 22 कैरेट या उससे कम कैरेट सोने का ही इस्तेमाल होता है। 22 कैरेट सोने की शुद्धता 91.6 प्रतिशत होती है। जबकि, 24 कैरेट सोने की शुद्धता 99.9 प्रतिशत होती है।

नोट- ऊपर बताए गए रेट में किसी तरह का कोई टैक्स नहीं जोड़ा गया है। इसलिए आपके शहर में विभिन्न टैक्स के कारण गोल्ड सिल्वर की कीमत अलग-अलग हो सकती है।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Sep 03, 2024 03:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें