---विज्ञापन---

बैंक में पैसा न होने पर भी होगी पेमेंट, 90% लोग नहीं जानते UPI का ये खास फीचर

Credit Card for UPI Payment in Google Pay: अगर आपके बैंक अकाउंट में भी पैसे नहीं हैं तो आप Credit Card से भी UPI पेमेंट कर सकते हैं। ये फीचर 90% लोग नहीं जानते।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Sep 3, 2024 12:22
Share :
How to use Credit Card for UPI Payment in Google Pay

How to use Credit Card for UPI Payment in Google Pay: क्या आप जानते हैं कि आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके भी UPI पेमेंट कर सकते हैं। यह सुविधा आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों पर पेमेंट करने की सुविधा देती है, लेकिन हाल ही में गूगल ने इसे और भी बेहतर बना दिया है और इसमें एक और खास फीचर को जोड़ा है जिसके बाद आप एक टैप पर UPI के जरिए ही क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर पाएंगे। अगर आप इस फीचर का यूज करेंगे तो आप बैंक खाते में पैसे न होने पर भी UPI पेमेंट कर सकेंगे। कंपनी ने इस फीचर को Tap & Pay with RuPay Cards नाम दिया है। चलिए पहले इसके फायदे जानते हैं…

इस फीचर के फायदे

इस फीचर के आने के बाद आपको फिजिकल कार्ड कैरी करने की जरूरत नहीं है। वहीं नकदी ले जाने का झंझट भी खत्म हो जाता है। UPI के इस फीचर का लाभ उठा कर आप कई बैंक क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट पर कैशबैक और अन्य ऑफर्स का मजा भी ले सकते हैं। चलिए अब जानें कैसे करें क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट?

---विज्ञापन---

कैसे करें क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट?

  • अपने बैंक का ऐप खोलें: जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड आपके पास है, उसका ऐप खोलें।
  • UPI सेक्शन में जाएं: ऐप में UPI सेक्शन ढूंढें।
  • क्रेडिट कार्ड ऐड करें: दिए गए इंस्ट्रक्शंस के अनुसार अपना क्रेडिट कार्ड जोड़ें।
  • UPI पिन सेट करें: एक सिक्योर UPI पिन सेट करें।
  • पेमेंट करें: अब आप किसी भी UPI भुगतान के लिए इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Google Pay में UPI पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड कैसे करें यूज?

  • अपने मोबाइल डिवाइस पर, Google Pay ऐप खोलें।
  • अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें। यहां आपको क्रेडिट कार्ड ऐड करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • क्रेडिट कार्ड ऐड पर टैप करें।
  • बैंक सेलेक्ट करते ही सब अपने आप सेटअप हो जाएगा।
  • अब UPI पिन सेट करें

ये भी पढ़ें : Jio ने Airtel और VI के फिर उड़ाए होश…BSNL भी घबराया! लॉन्च किए ढेरों नए प्लान; चेक करें फुल लिस्ट

Google Pay में तो आ रही खास सुविधा

ये सुविधा आपको पहले से ही Google Pay में भी देखने को मिल जाएगी जहां आप अपना RuPay Credit Cards ऐड कर सकते हैं। हालांकि इसके साथ ही साल के अंत तक इसमें और भी बदलाव होने वाला है जिससे आप टैप टू पे का भी मजा इसके जरिए ले सकेंगे।

---विज्ञापन---

कौन से बैंक देते हैं ये सुविधा?

लगभग सभी बड़े बैंक अब क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट की सुविधा देते हैं। इनमें शामिल हैं:

  • SBI
  • HDFC Bank
  • ICICI Bank
  • Axis Bank
  • Kotak Mahindra Bank

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Sep 03, 2024 12:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें