---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Silver Price: खरीद लो! सस्ता हो गया सोना-चांदी, मिस मत करना ये गोल्डन चांस

Gold Silver Price Today 23 May 2024 : सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो आपको बता दें आज कीमती धातु के भाव में जबरदस्त गिरावट आई है। सोना 1,090 रुपये सस्ता हो गया है। चलिए आज के लेटेस्ट रेट जानते हैं।

Author Edited By : Sameer Saini Updated: May 23, 2024 17:03
Gold Silver Price

Gold Silver Price Today 23 May 2024: क्या आप भी काफी वक्त से गोल्ड या सिल्वर में इन्वेस्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये गोल्डन चांस हो सकता है। जी हां, आज यानी 23 मई को सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। सोने का भाव आज 1,090 रुपये कम हुए हैं जबकि चांदी की कीमतों में भी 3,300 रुपये की तगड़ी गिरावट आई है। चलिए आज के लेटेस्ट रेट जानते हैं…

देश में क्या है गोल्ड का रेट?

गुड रिटर्न की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्र स्तर पर आज 24 कैरट गोल्ड का प्राइस 1,090 रुपये कम हुए हैं जिसके बाद इसका भाव 73,570 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। बात करें 22 कैरट गोल्ड की तो आज इसके भाव भी कम होकर 67,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। जबकि 18 कैरट गोल्ड का रेट 810 रुपये कम होने के बाद 55,190 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, कल यानी 22 मई को सोने के भाव में जबरदस्त उछाल आया था। जबकि चांदी ने नया ऑल टाइम हाई लगाया था।

---विज्ञापन---

चार महानगरों में सोने (24K) चांदी का भाव

दिल्ली
आज सोने का भाव 73,570 रुपये/10 ग्राम है
आज चांदी की कीमत 92,500 रुपये/1 किलो है।

मुंबई
आज सोने का भाव 73,420 रुपये/10 ग्राम है।
आज चांदी की कीमत 92,500 रुपये/1 किलो है।

---विज्ञापन---

चेन्नई
आज सोने का भाव 73,640 रुपये/10 ग्राम है।
आज चांदी की कीमत 97,000 रुपये/1 किलो है।

कोलकाता
आज सोने का भाव 73,420 रुपये/10 ग्राम है।
आज चांदी की कीमत 92,500 रुपये/1 किलो है।

ये भी पढ़ें- ये 5 बैंक दे रहे हैं FD पर 9.60% तक ब्याज दर, देखें लिस्ट

City – 22K Gold – 24K Gold

  • बेंगलुरु – 67,300 – 73,420
  • हैदराबाद – 67,300 – 73,420
  • अहमदाबाद – 67,350 – 73,470
  • पुणे – 67,300 – 73,420
  • सूरत – 67,350 – 73,470
  • नागपुर – 67,300 – 73,420
  • केरल – 67,300 – 73,420
  • विजयवाड़ा – 67,300 – 73,420

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में कमी आई है। COMEX सोने की कीमतों में 0.3% की गिरावट देखी गई, जो पिछले सत्र में 1% से अधिक की गिरावट के बाद 0335 GMT पर 2,370.74 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। जबकि सोमवार को यह कीमती धातु 2,449.89 डॉलर के साथ अपने हाई पर पहुंच गई थी। अमेरिकी सोना वायदा 0.8% की गिरावट के साथ 2,373.00 डॉलर पर कारोबार कर रहा था।

First published on: May 23, 2024 05:03 PM

संबंधित खबरें