दिवाली के बाद से ही सोने के दामों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. 21 अक्टूबर को MCX पर दिसंबर फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स में सोने की कीमतें 0.21% घटकर 1,28,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई. वहीं, चांदी के दाम भी 0.22% गिरकर 1,50,000 रुपये प्रति किलो पर आ गए. त्योहारी सीजन में निवेशकों और खरीदारों की बढ़ी हुई मांग के बाद यह गिरावट बाजार में हल्का दबाव दिखाती है.
23 अक्टूबर को रहेंगे सोने के दाम
ग्लोबल मार्केट (Global Market) में मंगलवार को आई एक दिन में रिकॉर्ड गिरावट के बाद एक्सपर्ट गुरुवार यानी 23 अक्टूबर को भारतीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में तेज गिरावट का अनुमान लगा रहे हैं. हालांकि उनका यह भी कहना है कि इन धातुओं में गिरावट ज्यादा लंबे समय तक नहीं रहेगी.
भारतीय बाजार MCX पर सोने-चांदी ने 17 अक्टूबर 2025 को रिकॉर्ड हाई लेवल टच किया था, जहां से देखा जाए तो चांदी करीब 20 हजार रुपये प्रति किलो और सोना करीब 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हो चुका है. लेकिन एक्सपर्ट मान रहे हैं कि अभी ये गिरावट और भी ज्यादा हो सकती है, क्योंकि 2 दिनों से ग्लोबल स्तर पर सोना-चांदी के दाम में गिरावट आ रही है और MCX पर त्योहारों के कारण कारोबार बंद है. ऐसे में इन धातुओं में गिरावट की उम्मीद है.
12 साल बाद दिखी सबसे बड़ी गिरावट
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को सोने के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिली. इंट्राडे ट्रेड़िंग के दौरान सोना 6.3 फीसदी से ज्यादा टूट गया और चांदी की कीमत भी इंट्राडे में 7.1 फीसदी गिर गई. यह 12 साल की सबसे बड़ी गिरावट थी. जबकि बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में पांच साल से ज्यादा समय में सबसे तेज इंट्राडे गिरावट देखी गई.
यह भी पढ़ें- Gold Rate Today, October 22: सोना 128000 रुपये से नीचे, जानें अपने शहर में 24 और 22 कैरेट सोने के भाव
दिल्ली-मुंबई में क्या है सोने का रेट
आज के सोने चांदी के भाव- मुंबई में गोल्ड बुलियन का भाव 1,28,040 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि MCX गोल्ड 1,28,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड हो रहा है. पुणे में भी गोल्ड बुलियन 1,28,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और MCX गोल्ड 1,28,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध है. नई दिल्ली में गोल्ड बुलियन 1,27,820 रुपये प्रति 10 ग्राम और MCX गोल्ड 1,28,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.